Weather Updates: उत्तर भारत के कई राज्यों में लू का प्रकोप, पंजाब-हरियाणा में बारिश ने दिलाई राहत

Weather Updates: उत्तर भारत के कई राज्यों में लू का प्रकोप, पंजाब-हरियाणा में बारिश ने दिलाई राहत

देश के कई राज्य अभी भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं. इस बीच पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बारिश ने लोगों को राहत दिलाई है. इन राज्यों में बारिश से लोगों को तपती गर्मी और बढ़ते तापमान से राहत मिली है. दिल्ली एनसीआर में भी बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात में बारिश दर्ज की गई.

Advertisement
Weather Updates: उत्तर भारत के कई राज्यों में लू का प्रकोप, पंजाब-हरियाणा में बारिश ने दिलाई राहतगुरुवार को पंजाब और हरियाणा में बारिश दर्ज की गई (फोटो साभार-India Today/PTI)

पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में गुरुवार को बारिश हुई जिससे बढ़ते तापमान से राहत मिली. हाल के दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है जिसमें पंजाब और हरियाणा भी शामिल हैं. लेकिन गुरुवार को हुई बारिश से दोनों प्रदेशों के लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार तड़के पंजाब और हरियाणा में बारिश हुई, जिससे पारे में मामूली गिरावट आई. दोनों राज्यों में पिछले कुछ दिनों से तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है. अधिकारियों ने कहा कि चंडीगढ़ और पंजाब के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलीं, जिससे कुछ स्थानों पर कुछ घंटों के लिए बिजली की सप्लाई बाधित रही.

मौसम कार्यालय ने कहा कि लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, फरीदकोट, मोहाली, अंबाला, हिसार, रोहतक, करनाल और पंचकूला जैसे स्थानों में भारी बारिश देखी गई. इसी के साथ दिल्ली एनसीआर में भी आंधी और बारिश का प्रभाव रहा. इससे पहले राजस्थान के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई थी. राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. धौलपुर जिले में बुधवार शाम आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. धौलपुरम के सादपुर गांव में अपने भाइयों के साथ घर के पास झोपड़ी में बैठे अंकुश शर्मा (20) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Monsoon 2023: मॉनसून की देरी का क्या होगा किसानों पर असर, जान लें पूरी बात

ओडिशा-आंध्र में लू का प्रकोप

उधर ओडिशा और आंध्र प्रदेश में लू से लोगों की हालत खराब हो रही है. ओडिशा में बुधवार को गर्म मौसम की स्थिति बनी रही और अगले पांच दिनों तक कोई राहत नहीं मिलने की आशंका है. राज्य भर में 22 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है. पारा 44.1 डिग्री सेल्सियस को छूने के साथ सोनपुर और अंगुल जिले सबसे गर्म देखे जा रहे हैं. बौध में 44 डिग्री सेल्सियस, टिटलागढ़ में 43.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि संबलपुर और झारसुगुडा में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. भुवनेश्वर और कटक में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के कई जिलों में आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी, शनिवार तक बारिश के आसार

उत्तर भारत में बढ़ रहा तापमान

उत्तर भारत की बात करें तो मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के हिसार में भीषण गर्मी पड़ रही है और पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. महेंद्रगढ़ में भी प्रचंड गर्मी का प्रकोप है, जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया जा रहा है. करनाल में भी अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है. अंबाला, पंचकूला और भिवानी में तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. इन राज्यों में दिन का तापमान तेजी से बढ़ता है. हालांकि गुरुवार की बारिश से लोगों को कुछ राहत मिली है. राजस्थान में भी दो दिन पहले बारिश हुई है.

POST A COMMENT