सूखा ग्रस्त झारखंड में अब रबी सीजन में किसानों को रबी फसलों की खेती करने के लिए सिंचाई संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि झारखंड में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलले सूखे कुए नदीं और तालाब अब भरने लगे हैं. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे तक मौसम की यह स्थिति बनी रहेगी. तेज बारिश के कारण राजधानी रांची के कई सड़कों पर पानी भर गया है. पंडरा में सड़क का पानी दुकानों में घुस गया. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मौसम निभाग ने इसे देखते हुए राज्य के 6 जिलों के ऑरेन्ज अलर्ट और सात जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से झारखंड में झमाझम बारिश हो रही है. विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी यह सिस्टम और मजबूत होगा और पूरे झारखंड मे ही झमाझम बारिश होगी. जिन 6 जिलों के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है वो जिले हैं उनमें साहिबगंज, धनबाद,बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां शामिल हैं., जबकि गोड्डा, दुमका, पाकुड़,जामताड़, रामगढ़, रांची और खूंटी जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः PM Modi ने तेलंगाना की धरती से दी देश के हल्दी किसानों को सौगात, राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन का किया ऐलान
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक इस वक्त झारखंड में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है. अगले चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हुए बताया कि एक अक्टूबर को रांची, गुमला,खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम और धनबाद जिलों में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं दो अक्टूबर को साहिबगंज, गोड्डा, देवघर, दुमका, हजारीबाग और कोडरमा में कहीं कहीं पर भारी बाऱिश होने की संभावना है. जबकि तीन अक्टूबर को राज्य के पश्चिमी जिले में गढ़वा पलामू, लातेहार, चतरा, और सिमडेगा जिले में कही कही पर भारी बिराश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः जूट की MSP बढ़ाए जाने की मांग लेकर पश्चिम बंगाल के किसानों का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में हुई बारिश के आंकड़ों को देखें तो बोकारो जिले के तेनुघाट में सबसे अधिक 113.0 मिमी बाऱिश हुई है. वहीं गिरिडीहके नंदाडीह में 93.4 एमएम, धनबाद के पपुनकी में 88.2 एमएम, बोकारो के चास में 88.2 एमएम, बोकारो एडब्लयूएस में 85.5 एमएम, परसाबाद कोडरमा में 84.6 एमएम, पंचेत में 84.4 एमएम, धनबाद जिले के पुटकी में 84.4 एमएम, बोकारो थर्मल में 81.8 एमएम, पंचेत डीवीसी में 76.4 एमएम, चंद्रपुरा में 75.5 एमएम, गोमिया में 74.8 एमएम और मैथन डीवीसी धनबाद में 65.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today