Krishna Kumar Success Story: लाल चंदन की नर्सरी से लाखों की कमाई, विदेशों में सप्लाई करते हैं पौधे और बीज

Krishna Kumar Success Story: लाल चंदन की नर्सरी से लाखों की कमाई, विदेशों में सप्लाई करते हैं पौधे और बीज

Success Story: मध्य प्रदेश के एक किसान कृष्ण कुमार सिंह लाल चंदन की नर्सरी तैयार करते हैं. वो लाल चंदन के पौधों और बीजों को विदेशों में सप्लाई करते हैं. मैहर में नर्सरी चलाने वाले ये किसान पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और जर्मनी जैसे देशों को लाल चंदन के पौधे सप्लाई करते हैं. इससे उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है. इसके साथ ही कृष्ण कुमार एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. इससे भी उनकी कमाई होती है.

Advertisement
लाल चंदन की नर्सरी से लाखों की कमाई, विदेशों में होती है सप्लाईKrishna Kumar Singh Baghel

मध्य प्रदेश के मैहर में किसान कृष्ण कुमार सिंह बघेल लाल चंदन की नर्सरी तैयार करते हैं. इसके साथ ही वो कई और पौधे भी तैयार करते हैं. लेकिन उनकी नर्सरी के लाल चंदन के पौधों और बीजों की डिमांड काफी ज्यादा है. उनकी नर्सरी में तैयार पौधे दुनिया के कई देशों में भेजे जाते हैं. इससे कृष्ण कुमार सिंह की लाखों में कमाई होती है. वे एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. जिसपर वो खेती से संबंधित वीडियो अपलोड करते हैं.

नर्सरी में तैयार करते हैं लाल चंदन के पौधे-
किसान कृष्ण कुमार सिंह मध्य प्रदेश के सतना जिले के त्योंधरी गांव के रहने वाले हैं. लेकिन लाल चंदन की नर्सरी तैयार करने का काम मैहर में करते हैं. उनकी नर्सरी रीवा रोड पर है. कृष्ण कुमार बेंगलुरु से बीज लाते हैं और उसे नर्सरी में तैयार करते हैं. जब पौधे बड़े होने लगते हैं तो उसको बेचते हैं. कई लोग नर्सरी से भी पौधे खरीदते हैं. जबकि ज्यादातर सोशल मीडिया और उनके यूट्यूब चैनल के जरिए पौधे और बीज खरीदते हैं.

पिता भी तैयार करते थे पौधे-
कृष्ण कुमार सिंह के पिता भी ये काम करते थे. वो भी लाल चंदन के पौधे लगाते थे. उनसे ही कृष्ण कुमार को नर्सरी की प्रेरणा मिली. कृष्ण कुमार ने 3 साल पहले लाल चंदन की खेती को कारोबार बनाने के बारे में सोचा. पहले उन्होंने यूट्यूब चैनल से लाल चंदन और सफेद चंदन के पौधे उगाने का तरीका सीखा. जब कृष्ण कुमार सबकुछ समझ गए तो उन्होंने पौधे उगाने शुरू कर दिए. पौधों और बीजों की बिक्री से उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है. कृष्ण कुमार का मानना है कि बाजार से लाल चंदन के पौधे खरीदना महंगा पड़ता है. अगर कोई बीज खरीद कर पौधा उगता है तो ये सस्ता पड़ता है. इसलिए उनके पौधों और बीजों की बिक्री हो रही है.

विदेश में भी हैं कस्टमर-
कृष्ण कुमार लाल चंदन के पौधों और बीजों की सप्लाई विदेशों में भी करते हैं. उनके कस्टमर विदेशों में भी हैं. पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, जर्मनी और वियतनाम जैसे देशों में पौधे और बीज भेजते हैं. इन देशों में कृष्ण कुमार के भेजे पौधे और बीज खूब पसंद किए जाते हैं. उनकी नर्सरी में तैयार पौधे और बीज अच्छी क्वालिटी के होते हैं.

यूट्यूब से भी होती है कमाई-
कृष्ण बघेल यूट्यूब चैनल से भी पैसे कमाते हैं. यूट्यूब पर वो पौधे उगाने का तरीका बताते हैं. यूट्यूब पर उनके 46 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. कृष्ण कुमार अपने चैनल पर टमाटर, लौकी, महोगनी, आम उगाने के तरीके बताते हैं.

चंदन की खेती से उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है. साथ ही, यूट्यूब चैनल से भी पैसे मिलते हैं. फिलहाल उनकी 2 से 3 लाख सालाना इनकम होती है.

ये भी पढ़ें:

 

POST A COMMENT