राजस्थान के जयपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले रोशन बचपन से ही खेती कर रहे हैं. खेती उनके लिए सिर्फ एक काम नहीं, बल्कि जुनून है. आज उनके पास 25 एकड़ की ज़मीन है, जहां वे अलग-अलग फसलें उगाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने 5 एकड़ में टमाटर की एक खास किस्म "आर्या" को उगाया है, जो नुन्हेम्स (Nunhems) कंपनी द्वारा तैयार की गई है.
रोशन बताते हैं, “अगर किसी टमाटर की किस्म को सबसे बेहतरीन कहा जा सकता है, तो वो सिर्फ आर्या है.” इस किस्म की सबसे खास बात यह है कि इसका तोड़ाई चक्र 60 से 65 दिनों के बीच शुरू हो जाता है. पूरी फसल के जीवनकाल में रोशन को प्रति एकड़ 18 से 20 टन तक की उपज मिली, जो कि एक बेहद शानदार आंकड़ा है.
आर्या टमाटर अपने एक जैसे आकार और गहरे लाल रंग के लिए जाना जाता है. यही कारण है कि यह दूसरे टमाटर की किस्मों की तुलना में औसतन ₹100 प्रति क्विंटल ज्यादा दाम में बिकता है. रोशन ने अपनी उपज को हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के आस-पास के बाजारों में बेचा, जहां से उन्हें अच्छा मुनाफा मिला.
रोशन कहते हैं, “मेरे ही नहीं, बल्कि हमारे पूरे गांव के किसान आर्या से बेहद खुश हैं. यह टमाटर देखने में सुंदर, मजबूत और हर तोड़ाई में एक जैसा आकार देता है. सबसे खास बात, इसमें वायरस का खतरा बहुत कम होता है और ये तेज गर्मी में भी टिकाऊ रहता है. इससे टमाटर की क्वालिटी बनी रहती है और बाजार में अच्छी कीमत मिलती है.”
रोशन नुन्हेम्स कंपनी की तारीफ़ करते हुए कहते हैं, “मैं किसी कंपनी की तारीफ़ यूं ही नहीं करता, लेकिन नुन्हेम्स सच में तारीफ़ के काबिल है. उनके लोगों का व्यवहार बहुत सहयोगी और स्नेहपूर्ण है. हर समय हमारी मदद के लिए उपलब्ध रहते हैं और हमारे सवालों का धैर्यपूर्वक जवाब देते हैं. किसानों के लिए नुन्हेम्स एक वरदान की तरह है.”
रोशन की कहानी यह बताती है कि जब किसान मेहनत के साथ सही बीज और सही सहयोग चुनता है, तो सफलता निश्चित होती है. आर्या जैसी किस्मों के जरिए किसान उच्च उत्पादन, बेहतर दाम और कम जोखिम के साथ आगे बढ़ सकते हैं. रोशन की तरह हर किसान अगर उन्नत तकनीक और अच्छी कंपनियों का साथ ले, तो भारतीय कृषि को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
Success Story: गुजरात के किसान ने आम के पौधे से की लाखों की कमाई, बने प्रेरणा का स्रोत
Cow Care: सर्दियों में आम हैं गायों की ये बीमारियां, घर पर ही ऐसे कर सकते हैं इलाज
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today