अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्बन क्रेडिट से किसानों की आय बढ़ाने की पीएम मोदी की पहल का अनुसरण यूपी में योगी सरकार करेगी. इसके तहत सरकार ने किसानों को अपने खेत की मेंड़ पर ऐसे पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करने की कार्ययोजना बनाई है, जिन्हें किसान बाजार में अच्छी कीमत पर बेच कर अपनी आय बढ़ा सकें, साथ ही इन पेड़ों से कार्बन उत्सर्जन पर प्रभावी रोक भी लग सके. इतना ही नहीं इस कार्ययोजना को जमीन पर उतारने के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग ने एक नीति का मसौदा बनाकर सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष पेश किया है. इस नीति में किसानों द्वारा अपने खेतों के आसपास या खाली पड़ी जमीनों पर लगाए जाने वाले पेड़ों का Minimum Support Price (MSP) भी कृषि उपज की तर्ज पर तय करने का प्रावधान किया गया है. सीएम योगी ने इस नीति का अवलोकन किया है. साथ ही अगले साल बारिश के मौसम में होने वाले सघन पौधरोपण अभियान की भी उन्होंने समीक्षा की. सीएम योगी ने यूपी का हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए साल 2024 में सूबे की आबादी के बराबर 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है.
यूपी सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नई नीति के प्रस्तावित मसौदे में ''पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ'' संदेश के साथ किसानों के लिए पौधरोपण कर नर्सरी लगाने को एक उद्यम के रूप में विकसित करने की बात कही गई है. इसके लिए राज्य के प्रत्येक मंडल में कम से कम एक Hitech Nursery लगाने का प्रस्ताव है. जिनमें किसानों की आय बढ़ाने वाले पौधे लगाए जाएं.
ये भी पढ़ें, Hybrid Seed : किसानों को मिलेगी सरसों और चना की हाइब्रिड किस्में, नहीं पड़ेगा गर्मी का असर इनकी उपज
योगी ने कहा कि कार्बन फाइनेंस के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि हो रही है. अब तक 25,140 किसान महज पेड़ लगाकर इससे लाभान्वित हुए हैं. इसमें 6 डॉलर प्रति कार्बन क्रेडिट (प्रत्येक 5वें वर्ष) के अनुसार साल 2024-2026 के मध्य कृषकों को लगभग 202 करोड़ रुपये कार्बन क्रेडिट के रूप में मिलेंगे. उन्होंने कहा कि इस पहल से अधिकाधिक किसानों को जोड़ा जाए. पेड़ लगाकर आमदनी करने वाले किसान अपने पेड़ों को परिपक्व होने पर उन्हें एमएसपी पर बेच कर Double Income कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री योगी ने वृहद पौधरोपण अभियान- 2024 की तैयारियों की गहन समीक्षा की. इसमें अगले साल बारिश के सीजन में प्रदेश की कुल आबादी के बराबर 35 करोड़ पौधरोपण करने का लक्ष्य तय किया गया है. सीएम योगी ने जुलाई 2024 के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाले वृहद पौधरोपण अभियान के दौरान एक दिन में 35 करोड़ पौधे एक साथ लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को इस मुहिम से जोड़ कर ही इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा.
योगी ने विभाग को प्रदेश की मृतप्राय नदियों के पुनर्जीवन के लिए भी प्रभावी कार्ययोजना बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि नदियों के Catchment Area में सघन पौधरोपण अभियान चलाया जाए. उन्होंने कहा कि नदियों को पुनर्जीवन देने के सरकार के प्रयासों से अच्छे परिणाम मिले हैं. उन्होंने गाजियाबाद की हिंडन नदी के लिए विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें, UP Cabinet : यूपी के किसानों को योगी सरकार ने दी सौगात, दूसरे राज्यों में बेच सकेंगे अपनी उपज
विभाग द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक योगी सरकार के साढ़े छह वर्ष के कार्यकाल में अब तक पूरे प्रदेश में 168.14 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं. State of Forest Report के अनुसार यूपी में 2015 से 2021 के दौरान प्रदेश के वनाच्छादन में 1,02,999 एकड़ और वृक्ष आच्छादन में 93,119 एकड़ की हुई वृद्धि हुई है. इस प्रकार, सभी स्तरों पर किए गए प्रयासों से राज्य के कुल हरित क्षेत्र में 1,96,118 एकड़ की बढ़ोतरी हुई है.
सीएम ने कहा कि यह उपलब्धि व्यापक जनसहयोग से ही संभव हो सका है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में बनाए गए 'खाद्य वन, बाल वन, नगर वन, अमृत वन, युवा वन और शक्ति वन' जैसे नियोजित पौधरोपण के प्रयास इस वर्ष भी किए जाएं. प्रदेश का हरित क्षेत्र बढ़ाने में ऐसे वन अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today