देश के लघु, मध्यम एवं सीमांत किसानों को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार द्वारा किसान उत्पादक संगठन (एफपीओं) को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं SFAC यानी लघु कृषक कृषि व्यापार संघ द्वारा इन किसान उत्पादक संगठनों को अधिक सक्षम एवं मजबूत बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही एसएफएसी द्वारा किसान उत्पादक संगठनों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पूंजी अनुदान, लोन गांरटी स्कीम एवं व्यवसाय पूंजी सहायता योजना का संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा SFAC ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से एफपीओ (FPO) से जुड़े किसानों के उत्पादों को डायरेक्ट ग्राहकों को बेचता है. ऐसे में आइए जानते हैं लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (SFAC) क्या है?, और यह किसानों के लिए लाभकारी कैसे है? साथ ही आपको इससे कैसे और क्या फायदा हो सकता है?
एसएफएसी यानी लघु कृषक कृषि व्यापार संघ, लघु और सीमांत किसानों को किसान हित समूहों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और किसान उत्पादक कंपनी के रूप में संगठित करने के लिए एक अग्रणी संघ है. यह छोटे और लघु किसानों तक कृषि निवेशों की पहुंच को बढ़ाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराता है. वहीं इसे दिल्ली किसान मंडी और नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट यानी राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम मंडी/E-NAM Mandi) योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को ई-प्लेटफॉर्म पर लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही एसएफएसी द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पूंजी अनुदान, लोन गांरटी स्कीम एवं व्यवसाय पूंजी सहायता योजना का संचालन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- किसानों को सूखे से राहत दिलाने के लिए बिहार सरकार की बड़ी पहल, डीजल पर मिलेगी सब्सिडी
SFAC द्वारा किसानों के लिए कई पहल की गई हैं, उन्हीं में से एक पहल ये है कि SFAC ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से एफपीओ (FPO) से जुड़े किसानों के उत्पादों को डायरेक्ट ग्राहकों को बेच रहा है. इससे किसानों को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ बेहतर मुनाफा मिल रहा है. दरअसल, जब किसान अपने कृषि उत्पादों को लेकर मंडियों में जाते हैं, तो उनके उत्पादों की बिक्री बिचौलिए करवाते हैं, लेकिन SFAC की पहल से किसान अब घर बैठे अपने उत्पादों को वाजिब कीमत पर बेचने के साथ ही शानदार मुनाफा कमा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- केंद्र ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, बकाया स्टेट प्रीमियम के बावजूद 258 करोड़ का मुआवजा जारी
स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार कितना जरूरी है, वैश्विक महामारी कोरोना ने सबको बता दिया है. वहीं जैविक उत्पाद और मिलेट्स पौष्टिक आहार के लिए बेहतर जरिया हैं. यही वजह है कि बाजार में जैविक और प्योर प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ गई है, कीमतें भी सामान्य के मुकाबले अधिक हैं. ये बात समझ चुके किसान बाजार की जरूरतों को देखते हुए रसायनिक खेती छोड़कर जैविक खेती कर रहे हैं, और शानदार मुनाफा कमा रहे हैं. वहीं SFAC की पहल से किसान अपने जैविक और प्योर प्रोडक्ट्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों को डायरेक्ट बेच रहे हैं. ऐसे में अगर आप ग्राहक हैं और घर बैठे ऑर्गेनिक और प्योर प्रोडक्ट्स किफायती कीमत पर किसानों से डायरेक्ट खरीदना चाहते हैं, तो यहां से खरीद सकते हैं-
Which RICE do you want?
— SFAC India (@sfacindia) July 23, 2023
Straight from #FPO farmers at https://t.co/B8WsWeYEkG
Pure, authentic, real food.
Delicious and nutritious
Try today#SFAC #SFACIndia @AgriGoI @nstomar @KailashBaytu @ShobhaBJP @ONDC_Official pic.twitter.com/5LaZhMUW6B
MILLET RAWA
— SFAC India (@sfacindia) July 23, 2023
Makes the yummiest halwa or Upma
Buy directly from #FPO farmers who grow the millets
Clickhttps://t.co/TCLhGYYXYl@IYM2023
The texture and the flavour are awesome- you have to taste to believe!#SFAC @AgriGoI @nstomar @KailashBaytu @ShobhaBJP @ONDC_Official pic.twitter.com/WkdOiI1bdi
GI tagged KAKABURAGI TUR DAL
— SFAC India (@sfacindia) July 22, 2023
Unpolished, authentic, nutritious and delicious.
Click https://t.co/QG0tJsRzuH
Taste the difference- buy from #FPO farmers for unmatched quality#SFAC #ODOP #GI @AgriGoI @nstomar @ShobhaBJP @KailashBaytu @ONDC_Official pic.twitter.com/TAr0ogI394
अन्य जैविक और प्योर प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए लिंक पर विजिट करें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today