राजस्थान में ब‍िना पानी बर्बाद क‍िए होगी सिंचाई, पाइप लाइन की खरीद पर सब्स‍िडी दे रही राज्य सरकार

राजस्थान में ब‍िना पानी बर्बाद क‍िए होगी सिंचाई, पाइप लाइन की खरीद पर सब्स‍िडी दे रही राज्य सरकार

खेतों में पाइप लाइन के जरिए सिंचाई करने के लिए राजस्थान सरकार किसानों को सब्सिडी देती है. इससे किसानों पर आर्थिक भार भी कम होता है और पानी की बचत भी होती है. पाइप लाइन से सिंचाई करने पर पानी की 20-25 प्रतिशत तक बचत होती है.

Advertisement
राजस्थान में ब‍िना पानी बर्बाद क‍िए होगी सिंचाई, पाइप लाइन की खरीद पर सब्स‍िडी दे रही राज्य सरकार जयपुर के एक किसान कैलाश चौधरी के खेत में लगा ट्यूबवैल और खेतों में जाती पाइप लाइन.

हमारे देश में किसान आज भी बहुत पुरानी पारंपरिक तरीके से खेती करते हैं. इसमें जुताई, बीज, खाद, कटाई जैसे काम पारंपरिक रूप से हो रहे हैं. साथ ही खेतों में सिंचाई करने के लिए भी किसान कुएं, बोरवेल जैसे साधनों से सीधे पानी छोड़ते हैं. इससे पानी की बर्बादी भी होती है और कभी-कभी खेतों में नमी भी बढ़ जाती है. इस समस्या के पीछे किसानों पर आर्थिक भार भी है. क्योंकि पाइप से सिंचाई करने लायक उनके पास संसाधन नहीं होते,लेकिन इस समस्या को राजस्थान सरकार की सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी योजना थोड़ा कम जरूर करती है. 

राजस्थान सरकार का इस योजना के पीछे उद्देश्य पानी की छीजत रोकना और खेतों को जरूरत मुताबिक पानी देना है. क्योंकि पाइप से सिंचाई करने पर 20-25 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है. 

इतनी मिलती है सब्सिडी

सिंचाई पाइप लाइन योजना में सब्सिडी लेने के लिए सिर्फ लघु और सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी है. उन्हें अन्य किसानों से अधिक अनुदान सरकार देती है. इसके तहत लघु एवं सीमान्त किसानों को इकाई लागत का 60 प्रतिशत या अधिकतम 18 हजार रुपए तक (जो भी कम हो) सहायता राशि दी जाती है.

इसके अलावा अन्य किसानों को इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 15 हजार रुपए (जो भी कम हो) सब्सिडी के रूप में दिए जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- सर्दी के मौसम में इस तरह पाले से बचाएं अपनी फसलें

ये किसान ले सकते हैं योजना का लाभ 

सिंचाई पाइप लाइन योजना में सब्सिडी के लिए सरकार ने किसानों की पात्रता के लिए कुछ नियम भी बनाए हैं. इनमें पहली शर्त यही है कि जिस खेती के लिए किसान योजना में आवेदन कर रहा है, वह खेती उसके नाम से हो. साथ ही सिंचाई के साधन यानी कुएं, ट्यूबवैल पर बिजली, डीजल या ट्रैक्टर से चलने वाले पंप सेट होना भी जरूरी है.

सामलाती कुएं पर यदि सभी हिस्सेदार अलग-अलग पाइप लाइन पर अनुदान की मांग करते हैं तो उन्हें अलग-अलग सब्सिडी दी जाएगी, लेकिन इसके लिए भूमि का स्वामित्व भी अलग होना आवश्यक है. इसके अलावा सामलाती जल स्त्रोत होने की स्थिति में सभी साझेदार किसान अगर एक ही पाइप लाइन से सिंचाई करते हैं तब भी उन किसानों को अलग-अलग सब्सिडी दी जाएगी. 

इस तरह करें योजना के लिए आवेदन

पाइप लाइन के लिए किसान को किसी भी नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाना होगा. आवेदन के लिए आधार कार्ड या जनाधार कार्ड, जमाबंदी की नई नकल होना आवश्यक है. ऑनलाइन आवेदन के बाद रसीद भी ऑनलाइन प्राप्त होती है.आवेदन के बाद कृषि विभाग सत्यापन करता है.

ये भी पढ़ें- खेतों में लगाना चाहते हैं फूलों की बगिया, इस तरह लें सरकारी सब्सिडी का फायदा

योजना में आवेदन के बाद पाइप लाइन की खरीद कृषि विभाग की स्वीकृति के बाद कृषि विभाग में पंजीकृत निर्माता या उनके अधिकृत वितरक विक्रेता से ही की जाएगी. 

इसके बाद स्वीकृति की जानकारी मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से या उस क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक से मिलेगी. पाइप खरीदने के बाद कृषि विभाग इसका सत्यापन करेगा. इस प्रक्रिया के बाद किसान के खाते में सब्सिडी की राशि जमा की जाएगी. 

ये भी देखें- फिर उठी किसानों को पेंशन देने की मांग, रामेश्वर डूडी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, देखें वीडियो

ये भी देखें- ये है पशुओं का गन्ना, जानें इसमें क्या है खास बात, देखें वीडियो

POST A COMMENT