मवेशियों के लिए अगर हरे चारे का सही इंतजाम हो तो उनकी सेहत और उत्पादकता में चार चांद लग जाते हैं. दूध उत्पादक किसानों के लिए तो हरे चारे की निरन्तर उपलब्धता की अहमियत उतनी ही है जितनी उनके उन्नत पशुधन की होती है, क्योंकि दुधारू पशुओं के स्वस्थ पोषण में ही किसानों की बेहतर आमदनी का नुस्ख़ा मौजूद रहता है. वैसे तो किसान हरे चारे के लिए नेपियर, बरसीम, जिरका, गिनी और पैरा जैसी अनेक घास उगाते हैं, लेकिन पोषक तत्वों से भरपूर पशु आहारों में नेपियर घास (Napier Grass) का दर्ज़ा सबसे ऊपर है. ये बहुत तेजी से बढ़ती है और जल्द ही इंसानों से भी ऊंची हो जाती है, इसलिए इसे पशुओं का गन्ना भी कहते हैं. इस वीडियो में जानिए क्या है नेपियर घास के फायदे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today