वर्तमान समय में मशरूम लोगों की काफी पसंदीदा सब्जी में से एक है. शहरों से लेकर गांवों तक लोगों के बीच मशरूम काफी पसंद किया जा रहा है. किसान भी अब पारंपरिक खेती को छोड़कर नए सिरे से खेती करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. साथ ही किसान ऐसी खेती कर कम लागत में अधिक मुनाफा भी कमा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार मशरूम की खेती करने वाले किसानों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आई है. राज्य सरकार की ओर से एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को मशरूम उत्पादन के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है.
वहीं अगर बात की जाए मशरूम उत्पादन की तो भारत में सबसे अधिक मशरूम उत्पादक राज्य का खिताब भी बिहार को ही प्राप्त है. आइए जानते है किसान इस सुनहरे मौके का कैसे उठा सकते हैं लाभ.
बिहार सरकार राज्य में मशरूम का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सुनहरा मौका दे रही है. इसमें सरकार द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को मशरूम की खेती करने पर इकाई लागत 20 लाख रुपये का 50 प्रतिशत यानी 10 लाख रुपये सब्सिडी दी जा रही है. इसके साथ ही इसमें मशरूम का बीज और मशरूम कम्पोस्ट भी शामिल है.
एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) योजना अंतर्गत मशरुम, मशरुम स्पॉन तथा मशरुम कम्पोस्ट उत्पादन इकाई के लिए सरकार दे रही 50% का अनुदान।@KumarSarvjeet6@SAgarwal_IAS@dralokghosh@abhitwittt@Agribih@AgriGoI#agriculture #Mushroom #MushroomCultivation #horticulture #Bihar pic.twitter.com/ahs5lXlJGG
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) September 19, 2023
यदि आप बिहार के निवासी है तो और आपकी मशरूम की खेती योग्य जमीन है, तो एकीकृत बागवानी मिशन के तहत मशरूम की खेती के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर विजिट कर सकते हैं. साथ ही अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today