scorecardresearch
Sarkari Yojana: मशरूम उगाएं और मुनाफा कमाएं, मिलेगी 10 लाख रुपये की सब्सिडी

Sarkari Yojana: मशरूम उगाएं और मुनाफा कमाएं, मिलेगी 10 लाख रुपये की सब्सिडी

मशरूम की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए बिहार सरकार राज्य में मशरूम का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सुनहरा मौका दे रही है. इसमें सरकार द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को मशरूम की खेती करने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ मिलेगा.

advertisement
किसानों को मशरूम की खेती करने के लिए सुनहरा मौका किसानों को मशरूम की खेती करने के लिए सुनहरा मौका

वर्तमान समय में मशरूम लोगों की काफी पसंदीदा सब्जी में से एक है. शहरों से लेकर गांवों तक लोगों के बीच मशरूम काफी पसंद किया जा रहा है. किसान भी अब पारंपरिक खेती को छोड़कर नए सिरे से खेती करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. साथ ही किसान ऐसी खेती कर कम लागत में अधिक मुनाफा भी कमा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार मशरूम की खेती करने वाले किसानों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आई है. राज्य सरकार की ओर से एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को मशरूम उत्पादन के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है.

वहीं अगर बात की जाए मशरूम उत्पादन की तो भारत में सबसे अधिक मशरूम उत्पादक राज्य का खिताब भी बिहार को ही प्राप्त है. आइए जानते है किसान इस सुनहरे मौके का कैसे उठा सकते हैं लाभ.

कितनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार सरकार राज्य में मशरूम का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सुनहरा मौका दे रही है. इसमें सरकार द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को मशरूम की खेती करने पर इकाई लागत 20 लाख रुपये का 50 प्रतिशत यानी 10 लाख रुपये सब्सिडी दी जा रही है. इसके साथ ही इसमें मशरूम का बीज और मशरूम कम्पोस्ट भी शामिल है.

किसान ऐसे करें आवेदन

  • किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की हॉर्टिकल्चर वेबसाइट पर जाएं.
  • किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
  • यहां जाने के बाद आप एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मशरूम की खेती पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
  • यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
  • सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.

किसान यहां करें आवेदन

यदि आप बिहार के निवासी है तो और आपकी मशरूम की खेती योग्य जमीन है, तो एकीकृत बागवानी मिशन के तहत मशरूम की खेती के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर विजिट कर सकते हैं. साथ ही अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं.