PM Kisan: पीएम किसान योजना पर सरकार ले सकती है बहुत बड़ा फैसला, करोड़ों लोगों को होगा सीधा फायदा

PM Kisan: पीएम किसान योजना पर सरकार ले सकती है बहुत बड़ा फैसला, करोड़ों लोगों को होगा सीधा फायदा

केंद्र सरकार अभी तक 15 किस्त जारी कर चुकी है. 15 किस्तों में सरकार ने 2.75 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की है. बीते 15 नवंबर को केंद्र सरकार ने 15वीं किस्त के लिए 18,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी.

Advertisement
PM Kisan: पीएम किसान योजना पर सरकार ले सकती है बहुत बड़ा फैसला, करोड़ों लोगों को होगा सीधा फायदा

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के लाभार्थियों को खुशखबरी दे सकती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार लोकसभा चुनाव से पहले पीएम किसान योजना की राशि में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है. कहा जा रहा है कि केंद्र पीएम किसान की राशि को 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपये कर सकती है. अगर ऐसा होता है कि तो किसानों को साल में 6 हजार की जगह 8 हजार रुपये मिलेंगे. 

CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रावधानों को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. सूत्रों ने बताया कि इनके बारे में जल्द ही अंतिम फैसला लिया जा सकता है. दरअसल, पीएम किसान योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने सीमांत और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए की है.

साल में 6000 रुपये मिलते हैं

केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये देती है. इस तरह वह साल में तीन समान किस्तों में कर के किसानों को 6000 रुपये देती है. ये किस्तें अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवंबर और दिसंबर से मार्च महीने के बीच जारी की जाती हैं. खास बात यह है कि धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में टांसफर होती  है.

ये भी पढ़ें-  चूहे बर्बाद कर सकते हैं आपके गेहूं की फसल, इस आसान तरीके से करें बचाव

सरकार ले सकती है फैसला

इस बीच खबर ये भी है कि सरकार अंतरिम बजट 2024 में गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए अतिरिक्त सहायता उपाय प्रदान करने पर विचार कर रही है. इसके लिए सरकारी विभाग सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाने के उद्देश्य से योजनाएं भी तैयार कर रहे हैं. खास बात यह है कि वित्त मंत्री ने हाल के एक बयान में कहा था कि 1 फरवरी का बजट मुख्य रूप से वोट ऑन अकाउंट के रूप में काम करेगा.

कब जारी होगी 16वीं किस्त

केंद्र सरकार अभी तक 15 किस्त जारी कर चुकी है. 15 किस्तों में सरकार ने 2.75 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की है. बीते 15 नवंबर को केंद्र सरकार ने 15वीं किस्त के लिए 18,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी. तब  8.5 करोड़ किसानों ने 15वीं किस्त का लाभ उठाया था. अब किसान 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार फरवरी से मार्च महीने के बीच 16वीं किस्त जारी कर सकती है.

ये भी पढ़ें- शीतलहर में पशुओं को अधिक खाना खिलाना जरूरी, ठंड से बचाने के लिए अपनाएं ये 10 उपाय

 

POST A COMMENT