प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 3 किस्त में 6 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. अब तक 14 किस्तों का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है. ऐसे में देशभर में बड़ी संख्या में किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त (pm kisan yojna 15th Installment) का इंतजार कर रहे हैं. यह पैसा सरकार द्वारा किसानों को खेती में उपयोग के लिए दिया जाता है. जिससे किसान को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर को लेकर सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार जल्द पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकती है. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या इस योजना से किसान परिवार में पति-पत्नी दोनों को फायदा होगा? यानी क्या पति-पत्नी दोनों को पीएम किसान के तहत पैसा मिलेगा. क्या है जवाब आइये जानते हैं...
पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसान परिवार के लिए चलाई जाती है. इसलिए, भले ही पति-पत्नी दोनों किसान हों, फिर भी परिवार में केवल एक ही व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलेगा. यह बात खुद सरकार ने पीएम किसान पोर्टल पर स्पष्ट की है. इस योजना में किसान परिवार से केवल एक ही व्यक्ति पंजीकरण करा सकता है. अगर एक से ज्यादा लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया तो उसे रद्द कर दिया जाएगा. वहीं अगर इस योजना का लाभ दोनों लोगों को मिल रहा है तो सरकार इसकी वसूली कभी भी कर सकती है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan 15th instalment: कब आएगी 15वीं किस्त? कैसे करें अप्लाई? जानें पूरी डिटेल
पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi) जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, हालांकि पुराने आंकड़े बताते हैं कि 15वीं किस्त नवंबर या दिसंबर 2023 तक आ सकती है. यह रकम सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा की जाएगी. अगर किसी किसान को राशि नहीं मिलती है तो उसे pmkisan.gov.in वेबसाइट पर पीएम किसान लाभार्थी सूची 2023 (PM Kisan Beneficiary List) चेक करनी होगी. इसके अलावा, किसान मोबाइल नंबर या पंजीकरण संख्या जैसे सामान्य विवरण का उपयोग करके किस्त की स्थिति की जांच कर सकते हैं.
किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की किस्त भेज दी गई है. अगर आप पीएम किसान योजना के पात्र लाभार्थी हैं और अभी भी आपके खाते में 14वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. किस्त न मिलने या किसी भी तरह की मदद के लिए आप आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो 14वीं किस्त की रकम अगली किस्त में भेजी जा सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today