scorecardresearch
PM Kisan Scheme: किन किसानों को मिलेगी 17वीं किस्त? ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस

PM Kisan Scheme: किन किसानों को मिलेगी 17वीं किस्त? ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस

इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है. इस समय लगभग 9 करोड़ किसानों को इस योजना का फायदा मिल रहा है, जबकि पहले 11 करोड़ से अधिक लाभार्थी थे. जांच में अपात्र पाए जाने के बाद एक साथ 2 करोड़ से अधिक किसानों को इस योजना से बाहर कर दिया गया. इसलिए 17वीं क़िस्त आने से पहले आप भी चेक कर सकते हैं कि आपको लाभ मिलने वाला है या नहीं.

advertisement
 पीएम किसान सम्मान निधि पीएम किसान सम्मान निधि

 बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किए गए मैनिफेस्टो में मोदी सरकार की सबसे बड़ी किसान योजना पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम को आगे भी जारी रखने का वादा किया है. पहली बार किसानों को इसी योजना के तहत सीधे उनके बैंक खाते में खेती के लिए आर्थिक मदद देने की शुरुआत की गई थी. अब तक इस योजना के तहत 16 किस्तों में किसानों को 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम दी जा चुकी है. अब किसानों को इसकी 17वीं किस्त का इंतजार है. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको 17वीं किस्त के पैसे मिलेंगे या नहीं तो इसके लिए आप लाभार्थी सूची का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है. इस समय लगभग 9 करोड़ किसानों को इस योजना का फायदा मिल रहा है, जबकि पहले 11 करोड़ से अधिक लाभार्थी थे. जांच में अपात्र पाए जाने के बाद एक साथ 2 करोड़ से अधिक किसानों को इस योजना से बाहर कर दिया गया. इसलिए 17वीं क़िस्त आने से पहले आप भी चेक कर सकते हैं कि आपको लाभ मिलने वाला है या नहीं.

ये भी पढ़ें:  Onion Export Ban: जारी रहेगा प्याज एक्सपोर्ट बैन, लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका

इस तरह चेक करें स्टेटस

स्टेप 1
अगर आप भी पीएम किसान स्कीम से जुड़े हैं और जानना चाहते हैं कि आपको अगली किस्त का लाभ मिल पाएगा या नहीं तो सबसे पहले आपको योजना की  ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा


स्टेप 2
वेबसाइट पर 'Know Your Status' का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करें. फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड को भर दें.


स्टेप 3
गेट डिटेल के बटन पर क्लिक करें. अब आपके सामने आपका स्टेटस आ जाएगा कि आप स्कीम का लाभ लेने के पात्र हैं या नहीं. 

जून में जारी हो सकती है क़िस्त

किसानों को 16वीं किस्त जारी होने के बाद से ही 17वीं किस्त का इंतजार है. बताया गया कि जून में चुनाव खत्म होने के बाद यह किस्त जारी हो सकती है. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.  इस बार करीब 18000 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: नास‍िक की क‍िसान ललिता अपने बच्चों को इस वजह से खेती-क‍िसानी से रखना चाहती हैं दूर