scorecardresearch
खाद-बीज और कृषि मशीनों की बिक्री के लिए पीएम किसान समृद्धि केंद्र शुरू, व्हाट्सएप में जुड़कर मॉडर्न खेती सीखेंगे किसान 

खाद-बीज और कृषि मशीनों की बिक्री के लिए पीएम किसान समृद्धि केंद्र शुरू, व्हाट्सएप में जुड़कर मॉडर्न खेती सीखेंगे किसान 

राज्य सरकार के अनुसार पीएम किसान समृद्धि केंद्रों का उद्देश्य है कि एक ही स्थान पर किसानों को मिट्टी, बीज, उर्वरक आदि की जानकारी उपलब्ध कराना है. इसके साथ ही इन केंद्रों को कस्टम हॉयरिंग सेंटर्स से जोड़कर किसानों को कृषि संबंधी छोटे और बड़े उपकरण भी उपलब्ध कराना है. किसानों को कृषि की बेहतर विधियों और विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारियां भी यहां दी जाएंगी. 

advertisement
पीएम किसान समृद्धि केंद्र हर ग्राम पंचायत में खोले जा रहे हैं. पीएम किसान समृद्धि केंद्र हर ग्राम पंचायत में खोले जा रहे हैं.

किसानों को खाद, बीज और कृषि मशीनों की उपलब्धता आसान कर दी गई है. दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को सभी कृषि कार्यों की जरूरत को तेज और आसानी से पहुंच देने के लिए पीएम किसान समृद्धि केंद्र शुरूआत की है. यह केंद्र हर ग्राम पंचायत में खोले जा रहे हैं, जहां पर कृषि कार्यों के लिए जरूरी उत्पादों की बिक्री के लिए वह उपलब्ध होंगे, जिससे किसानों को अलग-अलग बाजारों में भटकना नहीं पड़ेगा और कृषि कार्यों में देरी की आशंका खत्म होगी. 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सितंबर महीने में किसानों को एक छत के नीचे सभी कृषि जरूरतों को पूरा करने के लिए पीएम किसान समृद्धि केंद्र शुरू करने की घोषणा की थी. पीएम किसान समृद्धि केंद्रों को राज्य में शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम किसान समृद्धि केंद्र वन स्टॉप सेंटर के रूप में काम करेंगे. इनमें खाद, बीज, कृषि उपकरण और मिट्टी परीक्षण के अतिरिक्त खेती-किसानी से संबंधित अन्य जानकारियां भी किसानों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी. 

राज्य सरकार के अनुसार पीएम किसान समृद्धि केंद्रों का उद्देश्य है कि एक ही स्थान पर किसानों को मिट्टी, बीज, उर्वरक आदि की जानकारी उपलब्ध कराना है. इसके साथ ही इन केंद्रों को कस्टम हॉयरिंग सेंटर्स से जोड़कर किसानों को कृषि संबंधी छोटे और बड़े उपकरण भी उपलब्ध कराना है. किसानों को कृषि की बेहतर विधियों और विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारियां भी यहां दी जाएंगी. 

किसानों को मिलेंगे ये लाभ

ग्राम पंचायतों में पीएम किसान समृद्धि केंद्र खुलने से किसानों को अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा. किसानों को केंद्र में ही खेती-किसानी के लिये आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे किसानों का खाद, बीज, उर्वरक और कृषि उपकरणों की खरीदी के लिये आने-जाने का समय और पैसा भी बचेगा, जबकि इससे खेती कार्य में होने वाली देरी की संभावना को खत्म करने में भी मदद मिलेगी. 

किसान समृद्धि केंद्र पर रहेगी हेल्पडेस्क

पीएम किसान समृद्धि केंद्रों पर हेल्पडेस्क भी रहेगी. यहां से मृदा विश्लेषण और मिट्टी की जांच के आधार पर पोषक तत्वों के उपयोग की जानकारी किसानों को दी जाएगी. मौसम पूर्वानुमान की जानकारी भी किसानों को दी जाएगी. केंद्र से फसल बीमा, एग्रीकल्चर ड्रोन, कृषि वस्तुओं की जानकारी के साथ अधिक लाभार्जन के लिये फसलों के पैटर्न और पैकेज संबंधी जानकारी भी दी जाएगी. 

Image

किसानों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा 

मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार पीएम किसान समृद्धि केंद्र के संचालक कृषि विभाग और कृषि संबंधी कार्यक्रम और गतिविधियों से जुड़े रहेंगे. पीएम किसान समृद्धि केंद्र से जुड़े प्रगतिशील किसानों को किसान समृद्धि समूह नामक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जोड़ा जाएगा. इस ग्रुप में छोटे और सीमांत किसानों को भी जोड़ा जाएगा. किसान व्हाट्सएप के जरिए भी खेती संबंधी जानकारी और नए अपडेट्स हासिल कर सकेंगे. 

ये भी पढ़ें - 

TAGS: