PM Kisan 14th Installment: जुलाई में इस तारीख को आएगी पीएम किसान की 14वीं किस्त, जानिए पूरी डिटेल

PM Kisan 14th Installment: जुलाई में इस तारीख को आएगी पीएम किसान की 14वीं किस्त, जानिए पूरी डिटेल

14th Installment of PM Kisan Yojana Latest Update: पीएम किसान योजना/pm kisan yojana की 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जुलाई माह के आखरी सप्ताह में आएगी. यहां पढ़ें पीएम किसान योजना का लेटेस्ट अपडेट/ pm kisan latest update

Advertisement
PM Kisan 14th Installment: जुलाई में इस तारीख को आएगी पीएम किसान की 14वीं किस्त, जानिए पूरी डिटेल जुलाई में 28 तारीख को आएगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त?, सांकेतिक तस्वीर

14th Installment of PM Kisan Yojana: केंद्र व राज्य सरकारों के द्वारा कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं के जरिए गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाया जाता है. इन्हीं योजनाओं में से एक पीएम किसान यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है. इस योजना द्वारा किसानों की आर्थिक मदद की जाती है. यह आर्थिक मदद दो हजार रुपये की 3 किस्तों के रूप में दी जाती है. मोदी सरकार अब तक पीएम किसान की 13 किस्तें लाभार्थी किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर चुकी है. अब किसानों को पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

दरअसल, पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का इंतजार कर किसानों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. 28 जुलाई को देश के तकरीबन 9 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 2 हजार रुपये की राशि भेजी जाएगी. 

पीएम किसान की 14वीं किस्त कब तक आएगी?

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी 28 जुलाई को राजस्थान के नागौर ज़िले में पीएम किसान सम्मान निधि के एक कार्यक्रम में कुल 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हज़ार करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे. प्रत्येक किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये भेजे जाएंगे. इस कार्यक्रम में कुल 3 लाख किसान मौजूद रहेंगे.

इन लोगों को नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त

इसके अलावा, यदि आपने पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, तो आपको 14वीं किस्त आने से पहले लाभार्थी स्थिति की जांच जरूर कर लेनी चाहिए. दरअसल, ई-केवाईसी नहीं कराने की वजह से 13वीं किस्त देने के दौरान केंद्र सरकार ने लाखों किसानों का नाम सूची से हटा दिया था. इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि पीएम किसान योजना कि 13वीं किस्त की तरह ही 14वीं किस्त में भी लाभार्थियों की संख्या में कमी आ सकती है. 

इन किसानों को मिलेगी डबल किस्त

अगर आपके अकाउंट में अभी तक पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त नहीं आई है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आपको इसके लिए सबसे पहले अपना ई-केवाईसी करवाना पड़ेगा और अपनी जमीन का सत्यापन करवाना पड़ेगा. इसके बाद आपके अकाउंट में दोनों किस्त एक साथ आ सकती है. इसके अलावा आप पीएम-किसान योजना लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें.

पीएम-किसान के लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करें?

•    स्टेप 1: पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
•    स्टेप 2: स्क्रीन के दाएं कोने में 'Beneficiary List' टैब पर क्लिक करें.
•    स्टेप 3: ड्रॉप-डाउन से विवरण चुनें जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें.
•    स्टेप 4: ' गेट रिपोर्ट' टैब पर क्लिक करें.
•    स्टेप 4: इसके बाद, Beneficiary List डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगा.

इसे भी पढ़ें- UP News: यूपी में इलेक्ट्रिक कार पर एक लाख रुपये तक की सब्सिडी, जानें कैसे करना होगा आवेदन

पीएम-किसान की 14वीं किस्त पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

•    स्टेप 1: पीएम किसान की वेबसाइट पर विजिट करें और 'फार्मर कॉर्नर' पर जाएं.
•    स्टेप 2: 'न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें, आधार संख्या दर्ज करें और कैप्चा भरें.
•    स्टेप 3: जरूरी विवरण दर्ज करें और 'यस' पर क्लिक करें.
•    स्टेप 4: पीएम-किसान आवेदन पत्र 2023 में पूछी गई जानकारी भरें, इसे सेव कर दें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.

पीएम किसान योजना के लिए कौन पात्र है?

पीएम-किसान योजना के लिए, छोटे और सीमांत किसान जो भारतीय नागरिक हैं, वे पात्र हैं. इसके अलावा, सभी भूमिधारी किसान परिवार, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है, योजना के तहत लाभ पाने के पात्र हैं.

इसे भी पढ़ें- Nanjangud Banana: बजट स्पीच में हुआ था जिक्र, अब उस केले को नहीं उगाना चाहता कोई किसान, जानें पूरी बात

पीएम किसान योजना के लिए कौन पात्र नहीं है?

•    संवैधानिक पदों पर आसीन किसान परिवार
•    संस्थागत भूमि धारक
•    सरकारी स्वायत्त निकायों में काम करने वाले लोग
•    राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी
•    सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और 10 हजार रुपये प्रति माह से ज्यादा आय वाले लोग
•    पेंशनभोगी, इंजीनियर, डॉक्टर और वकील आदि.

नोट: पीएम-किसान योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर- 155261 और 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं.

POST A COMMENT