रविवार नौ जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जो पहली फाइल साइन की, वह किसान निधि किस्त से जुड़ी हुई थी. इस फाइल के साइन होने के बाद से देशभर के किसानों को बड़ा फायदा होगा. पीएम मोदी ने किसान निधि की किस्त को मंजूरी देने वाली जिस फाइल पर साइन किए हैं अब उसके बाद जल्द ही देश के किसानों के खाते में किसान निधि की 17वीं किस्त का पैसा आएगा. सोमवार को इस फाइल के साइन होते ही करोड़ों किसानों को खुशी की खबर मिली थी. पीएम मोदी के फैसले से करीब 20,000 करोड़ रुपये के वितरण को मंजूरी मिली है. इससे देश भर के 9.3 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.
शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र के लिए अपने समर्पण को दोहराया है. यह लेटेस्ट किस्त पीएम-किसान योजना के तहत 16वीं किस्त के बाद आई है. 16वीं किस्त का पैसा 28 फरवरी को किसानों के बैंक खातों में पहुंचा था. पीएम-किसान योजना के तहत, खेती योग्य जमीन वाले किसानों के परिवारों को 6,000 रुपये का वार्षिक वित्तीय लाभ मिलता है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में उनके खातों में पहुंचता है. इस योजना का उद्देश्य किसानों के परिवारों को महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता प्रदान करना है. सबसे खास बात है कि जो फायदे किसानों को मिल रहे हैं उसका भार पूरी तरह से सरकार पर पड़ता है.
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन मंडी में 5,740 रुपये क्विंटल हो गया गेहूं का दाम, डिमांड से ज्यादा पैदावार तो कैसे बढ़ रहा भाव?
खाते में किसान निधि की 17वीं किस्त पहुंची है या नहीं इसका पता लगाने के लिए किसान नीचे दी गई प्रक्रिया को अपना सकते हैं-
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में कपास के बीजों का पड़ा अकाल, किसानों से ज्यादा दाम वसूल रहे हैं दुकानदार
पीएम किसान निधि योजना के तहत नामांकित किसानों को अपनी eKYC यानी इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस प्रक्रिया को सभी रजिस्टर्ड लाभार्थियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. पीएम किसान पोर्टल पर ओटीपी के जरिये eKYC प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today