केंद्र की मोदी सरकार ने किसान ई मित्र AI Chatbot लॉन्च किया है, जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हिस्सा है. ये भी दूसरे AI Chatbot की तरह ही काम करेगा. इसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए बनाया गया है जिसमें किसानों को इस योजना से जुड़े सवालों के जवाब तुरंत मिलेंगे. इस मिलने वाले जवाब बिलकुट स्पष्ट और सटीक होंगे. ये AI Chatbot किसानों को पीएम किसान योजना के लिए उनके आवेदन की स्थिति, किस्त भुगतान, पात्रता समेत कई जरूरी अपडेट्स देने का काम करेगा.
इस एआई चैटबॉट पर किसानों को कई सुविधाएं मिलेंगी. इसकी मदद से किसान अपना नंबर, जमीन संबंधित जानकारी या नया विवरण इस चैटबॉट के जरिए अपडेट कर सकते हैं. PM Kisan योजना से संबंधित सवाल अपनी भाषा में लिखकर या बोलकर से पूछ सकते हैं. किसान कंप्यूटर, लेपटॉप, टेबलेट या मोबाइल के जरिये 24 घंटे इसकी सुविधा का लभा उठा सकते हैं. फिलहाल चैटबॉट छह भाषाओं में उपलब्ध है जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, उड़िया और तमिल शामिल हैं. जल्द ही ये देश की 22 भाषाओं में उपलब्ध होगा. सरकार का मानना है कि ये कदम मील का पत्थर साबित होगा.
आज कृषि भवन, नई दिल्ली में PM Kisan AI Chatbot (Kisan e-Mitra) लॉन्चिंग के अवसर पर एक शॉर्ट फिल्म के माध्यम से दिखाया कि कैसे किसान PMKisan योजना से संबंधित सवाल अपनी भाषा में लिखकर या बोलकर से पूछ सकते हैं।
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) September 21, 2023
पूर्ण जानकारी के लिए यूट्यूब लिंक पर क्लिक करेंhttps://t.co/R1Tlugz0TE
दुनिया में जितनी भी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) योजनाएं चलती हैं, उनमें एक पीए किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना भी है. इस योजना में देश के किसानों को हर साल तीन किस्तों में छह हजार रुपये दिए जाते हैं. सरकार ने इस योजना के लिए कुछ शर्तें रखी हैं जिनका पालन कर किसान पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त उठा सकते हैं. पीएम किसान का पैसा डीबीटी के जरिये किसानों के खाते में ऑनलाइन जमा कराया जाता है. इस पूरी योजना में सरकार ने पैसे के बंटवारे में बिचौलियों को दूर रखा है.
पीएम किसान योजना की शुरुआत 2019 में की गई. इस योजना में शुरुआत से लेकर अब तक लगभग 11 करोड़ किसानों को करीब दो लाख 61 हजार करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है. यह राशि किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए जा चुके हैं.
पीएम किसान को आधुनिक बनाने और समय-समय पर आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ कर किसानों की सुविधाओं का विस्तार किया गया है. प्रधानमंत्री खुद भी सरकारी योजनाओं को डिजिटल बनाने पर अधिक से अधिक जोर देते हैं. इसी कड़ी में पीएम किसान का एआई चैटबॉट जारी किया गया है जो कई मायनों में किसानों की मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: क्या अगले महीने आने वाली है पीएम किसान की 15वीं किस्त? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
प्रधानमंत्री ने पीएम किसान योजना में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग बढ़ाने की बात कही थी. इसके मद्देनजर पीएम किसान सम्मान निधि के पोर्टल को इस नई तकनीक से जोड़ दिया गया है. कृषि मंत्रालय ने इसी कड़ी में आगे कदम बढ़ाते हुए पीएम किसान पोर्टल पर ई किसान चैटबॉट लॉन्च किया है जिसका नाम है ई मित्र. इसकी मदद से किसान कई जानकारियां सेकंडों में ले सकेंगे. यह चैटबॉट किसानों के पूछे गए हर सवाल का जवाब बेहद कम समय में देगा. इसे अभी हिंदी, अंग्रेजी सहित कुछ ही भाषाओं में लाया गया है, लेकिन जल्द ही यह 22 भाषाओं में लॉन्च होगा.
इस चैटबॉट पर किसान अपनी मूल भाषा में सवाल कर सकते हैं और उसी भाषा में उन्हें जवाब मिल जाएगा. जैसे ही चैटबॉट का ऑप्शन खोलते हैं, उधर से आवाज आती है कि प्रिय लाभार्थी अपना प्रश्न टाइप करें या माइक ऑन कर सवाल पूछें. किसान फिर अपनी सुविधा से सवाल पूछ कर तुरंत उसका जवाब पा सकते हैं. किसान कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप के माध्यम से इस चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सुविधा चौबीसों घंटे उपलब्ध है जिसमें पीएम किसान की व्यक्तिगत जानकारी, पात्रता स्थिति, वर्तमान रिलीज स्थिति और किस्त भुगतान आदि के बारे में जान सकते हैं. किसान चाहें तो मोबाइल नंबर, जमीन का विवरण इसी चैटबॉट की मदद से अपडेट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: PM Kisan: गजब! यहां तो रिटायर्ड बाबू भी उठा रहे पीएम किसान स्कीम का पैसा, कैग की रिपोर्ट में खुलासा
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today