पीएम किसान योजना की 21वीं किस्तदेश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) योजना की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी किसानों के मन में यही सवाल है- क्या किस्त समय पर आएगी या लेट होगी? आइए जानते हैं ग्राउंड से जुड़ी ताज़ा जानकारी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देश के सभी पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है- हर किस्त 2,000 रुपये की होती है. इस योजना से अब तक लाखों किसान लाभान्वित हो चुके हैं.
सरकार ने पिछली यानी 20वीं किस्त इस साल 2 अगस्त 2025 को जारी की थी. उससे पहले 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को आई थी. इस हिसाब से अब 21वीं किस्त नवंबर 2025 के पहले हफ्ते में आने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
हाल ही में सरकार ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के किसानों के खातों में 21वीं किस्त की राशि भेज दी है. इन राज्यों के किसानों को एडवांस में ही ₹2,000 की रकम मिल चुकी है.
अगर आप PM-Kisan योजना के लाभार्थी हैं, तो सुनिश्चित करें कि –
2022 में भी इसी तरह के वेरिफिकेशन अभियान के दौरान सरकार ने 1.72 करोड़ अपात्र लाभार्थियों के नाम डेटाबेस से हटाए थे. इससे सरकारी खजाने को कई करोड़ रुपये की बचत हुई थी.
अभी तक के अपडेट के अनुसार, सरकार ने प्रक्रिया तेज कर दी है और कई राज्यों में किस्त जारी भी हो चुकी है. ऐसे में उम्मीद है कि 21वीं किस्त नवंबर 2025 के पहले सप्ताह तक सभी पात्र किसानों के खातों में पहुंच जाएगी. किसान भाई समय-समय पर PM-Kisan पोर्टल या CSC केंद्र से अपने रिकॉर्ड की जांच करते रहें ताकि कोई तकनीकी गड़बड़ी न हो और किस्त समय पर आपके खाते में आ जाए.
ये भी पढ़ें:
Health Tips: पके हुए चावल को फिर से गर्म करना पड़ेगा भारी, एक्सपर्ट ने कही ये बात
CM देवेंद्र फडणवीस के कार्यक्रम में गन्ना किसान की नारेबाजी, पुलिस ने हिरासत में लिया
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today