पीएम किसान की 18वीं किस्त पाने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो अटक सकता है पैसा

पीएम किसान की 18वीं किस्त पाने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो अटक सकता है पैसा

केंद्र सरकार पीएम किसान सम्‍मान निध‍ि की 18वीं किस्‍त जारी करने के लिए कभी भी घोषणा कर सकती है. ऐसे में अगर आप इस योजना के दायरे में आते हैं तो इन बातों का ध्‍यान जरूर रखें नहीं तो आपका पैसा अटक सकता है. कृषि मंत्रालय भारत सरकार ने इसे लेकर सूचना दी है.

Advertisement
पीएम किसान की 18वीं किस्त पाने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो अटक सकता है पैसापीएम किसान योजना

केंद्र सरकार की छोटे किसानों को आर्थि‍क राहत देने के लिए चलाई गई पीएम किसान सम्‍मान निध‍ि योजना की 18वीं किस्‍त आना बाकी है. जल्‍द ही इसकी घोषणा हो सकती है. ऐसे में अगर आप इस योजना के दायरे में आते हैं तो योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इससे जुड़े जरूरी अपडेट और प्रक्रिया पूरी कर लें. कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय, भारत सरकार ने किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए पहले से कुछ अपडेट्स के साथ तैयार रहने की अपील की है.

अधूरी न रखें ये चीजें

अगर इनमें से कोई भी काम अधूरा रह जाता है तो आप आगामी किस्‍त से वंचि‍त हो सकते हैं. मालूम हो कि साल में तीन बार किसानों को 2 हजार रुपये उनके खाते में डीबीटी के माध्‍यम से भेजे जाते हैं. इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण और भूमि के कागजात शामिल हैं.

इन बातों का रखें ध्‍यान 

सबसे पहले अपना बैंक खाता आधार से लिंक कर लें. आधार लिंक न होने पर आप योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. दूसरा यह कि बैंक खाते और आधार की लिंक होने की जानकारी आप UIDAI की आध‍िकारिक वेबसाइट पर चेक कर लें. इसके लिए जरूरी है कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रज‍िस्‍टर्ड हो. वहीं, इसके अलावा आप अपनी बैंक शाखा में भी इसकी स्थि‍ति‍ जान सकते हैं. खाता और आधार लिंक न होने पर बैंक से ही इसकी प्रक्रिया पूरी करें.

ये भी पढ़ें - Paddy Procurement : यूपी में धान खरीद के लिए पंजीकरण शुरू हुआ, 1 अक्टूबर से खरीद होगी शुरू

 

डीबीटी का ऑप्‍शन रखे चालू

तीसरी ध्‍यान रखने योग्‍य बात यह है कि आपका बैंक खाता सक्रिय हो और आधार से लिंक खाते में डायरेक्‍ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी का ऑप्शन चालू हो. ऐसा नहीं होने पर किस्‍त अटक सकती है. अगर आपके खाते में यह ऑप्‍शन बंद है तो इसे तुरंत चालू कर लें.

ई-केवाईसी करना न भूलें

चौथी ध्‍यान देनी वाली बात है पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी. पीएम किसान सम्‍मान निधि‍ योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसके आध‍िकारिक पोर्टल ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यह आधार बेस्‍ड ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के माध्‍यम से पूरी होती है. इसके लिए आपको पोर्टल पर ई-केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक कर जानकारी शेयर करनी होगी. आप खुद इसे पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा अंत में आप इसी पोर्टल पर Know Your Status मॉड्यूल के तहत इस ऑप्शन पर जाकर आधार सीडिंग का स्‍टेटस चेक कर लें. अगर आपने इन सब बातों का ध्‍यान रखा है तो आपकी किस्‍त आने में कोई रुकावट नहीं होगी.

जून में जारी हुई थी 17वीं किस्‍त

मालूम हो कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जून 2024 में वाराणसी से पीएम किसान सम्‍मान निधि‍ की 17वीं किस्‍त जारी की थी. अब 18वीं किस्‍त के लिए करीब 12 करोड़ किसान इंतजार में हैं. अनुमान है कि 18वीं किस्‍त इसी महीने यानी सिंतबर या फिर अक्‍टूबर में जारी हो सकती है. हालांकि, इसे लेकर केंद्र सरकार ने कोई आध‍िकारिक जानकारी नहीं दी है.

POST A COMMENT