खरीफ सीजन में फसलों की बंपर बुवाई दर्ज की गई है. चावल, दाल, गन्ना समेत अन्य फसलों के रकबे में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. प्राकृतिक रूप से फसलों के नुकसान पर किसानों को मुआवजा देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना चला रही है. केंद्र ने केसीसी कार्ड धारक किसानों के लिए योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख को बढ़ाने की घोषणा कर दी है. केसीसी कार्ड धारक किसानों को 5 दिन का समय और मिल गया है.
केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए पीएम फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाया है. पहले यह तिथि 16 अगस्त तक थी, लेकिन उस समय तक बड़ी संख्या में किसान रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे. इसलिए किसानों को राहत देते हुए सरकार ने रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 अगस्त 2024 कर दिया है.
आधिकारिक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अंतिम तिथि बढ़ाने की जानकारी साझा की गई है. कहा गया है कि केसीसी धारक ध्यान दें. विशेष संतृप्ति अभियान के तहत अपनी खरीफ फसलों को सुनिश्चित करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. आज ही अपनी फसलों को फसल बीमा से सुरक्षित कर लें. आपकी खरीफ फसलों का बीमा कराने की समय सीमा 25 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है. इस अवसर को न चूकें.
पीएम फसल बीमा योजना के तहत करीब 4 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचा है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते लोकसभा सेशन के दौरान बताया कि पीएम किसान फसल बीमा योजना के आवेदन बढ़कर दोगुने हो गए हैं. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 8.69 करोड़ आवेदन आए हैं. जबकि, पीएम फसल बीमा योजना का लाभ 3.97 करोड़ किसानों को मिला है.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के ओर से कहा गया है कि पीएम फसल बीमा योजना की शुरूआत जनवरी 2016 में की गई थी. इन 8 वर्षों के दौरान 70 करोड़ से अधिक किसानों के आवेदन मिले हैं. इनमें से 19.67 करोड़ से अधिक किसान आवेदनों को फसल मुआवजा दिया गया है. इसके तहत 1.64 लाख करोड़ से अधिक राशि का बीमा क्लेम भुगतान किया जा चुका है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today