PM Kisan की 20वीं किस्त में 20500 करोड़ रुपये जारी करेंगे पीएम मोदी, इतने किसानों को मिलेगा लाभ

PM Kisan की 20वीं किस्त में 20500 करोड़ रुपये जारी करेंगे पीएम मोदी, इतने किसानों को मिलेगा लाभ

2 अगस्त को पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 51वां दौरा, आपरेशन सिंदूर के बाद पीएम का पहला दौरा होगा खास, 2183.45 करोड़ रुपयों की लागत वाली कुल 52 परियोजनाओं की देंगे सौगात भी. पीएम किसान की राशि भी जारी करेंगे.

Advertisement
PM Kisan की 20वीं किस्त में 20500 करोड़ रुपये जारी करेंगे पीएम मोदी, इतने किसानों को मिलेगा लाभपीएम किसान की राशि जारी करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2 अगस्त को 51वें दौरे पर आ रहे हैं. अपने एक दिवसीय दौरे में पीएम मोदी वाराणसी में महज लगभग 2 घंटे ही बिताएंगे और जनसभा को संबोधित करके वापस लौट जाएंगे. लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद का यह पहला दौरा है. इसलिए इसे खास माना जा रहा है. जब कभी पीएम मोदी वाराणसी अपने संसदीय क्षेत्र में आते है तो कुछ बड़ा ऐलान करते हैं. साथ ही परियोजनाओं की बड़ी सौगात भी देते हैं. 

इस बार पीएम मोदी की जनसभा वाराणसी के सेवापुरी ब्लाक के कालिकाधाम (बलौनी) में हो रही है. मंच से पीएम मोदी 2183.45 करोड़ रुपयों की लागत वाली कुल 52 परियोजनाओं की सौगात देंगे जिसका लाभ न केवल वाराणसी, बल्कि पूर्वांचल की जनता को मिलेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 किस्त के रूप में 9.7 करोड़ किसानों के लिए 20 हजार 500 करोड़ रुपयों की किस्त भी जारी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी अपने संसदीय क्षेत्र में 51वें दौरे पर 2 अगस्त को मॉनसून के सीजन में आ रहें हैं. पीएम का यह दौरा काफी छोटा महज 2 घंटों का ही है. पीएम मोदी 2 अगस्त को सुबह लगभग 10 बजकर 25 मिनट पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे वायुसेना के विशेष विमान से पर पहुंचेंगे जहां से वे सीधे जनसभा स्थल सेवापुरी ब्लाक के कालिकाधाम (बलौनी) हैलिकाॅप्टर से पहुंच जाएंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पीएम का पहला दौरा उनके अपने संसदीय क्षेत्र काशी का है तो इसे बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि जब कभी वे काशी पर मंच से संबोधन करते हैं तो कुछ बड़ा ही ऐलान करते हैं. 

20500 करोड़ रुपये जारी करेंगे पीएम मोदी

इसके अलावा पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 किस्त के रूप में 9.7 करोड़ किसानों के लिए 20 हजार 500 करोड़ रुपयों की किस्त भी जारी करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी भारत सरकार के सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत काम करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एलिम्को की ओर से चुनिंदा कुछ दिव्यांगजनों और वयोश्री योजना के तहत अपने हाथों से उपकरण बाटेंगे. इसके बाद 2025 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी बांटा जाएगा. इसमें वाराणसी के सेवापुरी, आराजीलाइन और बड़ागांव के लाभार्थियों को शामिल किया गया है.

वहीं तैयारियों और जनसभा स्थल की बात करें तो प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. मॉनसून के मौसम में खासकर बारिश के मद्देनजर सभी तैयारी है. जनसभा स्थल पर 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. लिहाजा जर्मन हैंगर के अलावा पूरे पंडाल को वाॅटरप्रूफ रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं पीएम के दौरे के मद्देनजर SPG भी पुहंचकर सुरक्षा जांच में जुट गई है. तो वहीं प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर न केवल प्रशासनिक लेवल पर बल्कि भारतीय जनता पार्टी पूरे जोरशोर से लग गई है जिसके तहत पूरे वाराणसी में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है. 

हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन के पूर्व वाराणसी जिला और महानगर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. शहर के प्रमुख चौराहों, पार्कों, महापुरुषों की प्रतिमाओं और मठ-मंदिरों के आसपास स्वच्छता की जा रही है जिसमें मंत्री, जनप्रतिनीधि, बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर भाग ले रहें है. तो वहीं 2 अगस्त को पीएम मोदी की जनसभा की व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं की बैठक भी संपन्न हुई है जिसमें जनसभा स्थल को 20 ब्लॉकों में बांटा गया है और चाक चौबंद व्यवस्था के लिए बनाए गए प्रत्येक ब्लॉक के इंचार्ज भी बनाए गए हैं.

शिलान्यास होनी वाली परियोजनाओं पर एक नजर

565.35 करोड़ की लोकार्पित होने वाली 14 परियोजनाएं

वाराणसी-भदोही फोरलेन मार्ग- 269.10 करोड़

मोहनसराय अदलपुरा रोड पर आरओबी- 42.22 करोड़

रामनगर पीएसी में बैरक निर्माण- 2.54 करोड़

गंगा किनारे के आठ घाटों का सीएसआर से पुनर्विकास- 22 करोड़

कालिका धाम मंदिर, सेवापुरी का पुनर्विकास- 2.56 करोड़

लालपुर स्टेडियम सिंथेटिक हाकी ग्राउंड पुनर्विकास- 4.88 करोड़

रंगीलदास कुटिया तिलमापुर में तालाब और घाट का निर्माण- 1.77 करोड़

एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर और डाग केयर सेंटर, लालपुर ऐढे- 1.85 करोड़

नगर निगम के 53 स्कूलों की बिल्डिंग का कायाकल्प- 7.89 करोड़

होमी भाभा कैंसर हास्पिटल, लहरतारा और बीएचयू कैंसर हास्पिटल में रेडिएशन मशीन

रोबोटिक सर्जरी यूनिट और सीटी स्कैन मशीन- 73.30 करोड़

जल जीवन मिशन के अंतर्गत 47 पेयजल परियोजनाएं- 129.97 करोड़

दुर्गाकुंड में जलशोधन और संरक्षण- 3.40 करोड़

एसएच-73 गोसाईपुर से अहिरौली रोड- 1.86 करोड़

छितौनी कोट से नरोत्तमपुर खुर्द वाया तारापुर शूलटंकेश्वर मार्ग- 2.01 करोड़

1618.10 करोड़ की 38 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और हास्पिटल- 85.72 करोड़

नक्सल क्यूआरटी बैरक का निर्माण- 1.54 करोड़

करखियांव में 26 स्वतंत्रता सेनानी मेमोरियल पार्क- 18.26 करोड़

कर्मदेश्वर मंदिर का पर्यटन की दृष्टि से कायाकल्प- 4.87 करोड़

कपिलधारा मंदिर और तिब्बती मंदिर पर फसाड लाइटिंग- 2.49 करोड़

संपूर्णानंद संस्कृत विवि में आवासीय भवनों का पुनर्विकास- 8.23 करोड़

मुंशी प्रेमचंद आवास लमही का म्यूजियम रूप में विकास- 11.82 करोड़

छित्तमपुर से रजवाड़ी भौरहरा मार्ग का निर्माण- 30.67 करोड़

कछवां रोड से चौबेपुर वाया कपसेठी बाबतपुर मार्ग- 51.95 करोड़

गाजीपुर मार्ग से स्वर्वेद महामंदिर तक रोड निर्माण- 11.46 करोड़

दालमंडी रोड का चौड़ीकरण- 215.88 करोड़

कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता चैंबर- 4.95 करोड़

लहरतारा कोटवा, कोरौत अकेलवा रोड निर्माण- 21.70 करोड़

गंगापुर रोड से रोहनिया तक मार्ग निर्माण- 20.29 करोड़

मोहनसराय गंगापुर मोतीकोट रोड का निर्माण- 16.11 करोड़

हरसोस सुईचक गंगापुर रोड का निर्माण- 24.99 करोड़

हरसोस सुईचक गंगापुर रोड-2 का निर्माण- 24.98 करोड़

हरसोस सुईचक गंगापुर रोड-तीन का निर्माण- 24.95 करोड़

फुलपुर सिंधोरा रोड पर खालीसपुर में आरओबी निर्माण- 52.33 करोड़

बिजली के तारों का अंडर ग्राउंड कार्य- 881.56 करोड़

गंगापुर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय- 2.29 करोड़

नगर निगम के 21 पार्क का पुनर्विकास और सुंदरीकरण- 11.44 करोड़

अस्सी घाट पर मैकनाइज मल्टीलेबल पार्किंग- 9.84 करोड़

शहीद उद्यान पार्क का पुनर्विकास- 7.5 करोड़

बिजली विभाग के कर्मियों का आवास- 6.77 करोड़

रामकुंड, मदाकिनी, ईश्वरगंगी, भिखारीपुर, सुकुलधारा और पितराकुंडा का जल शोधन व मेंटेनेंस - 6.28 करोड़

पीलीकोठी में कूड़ा कपेक्टर व ट्रासंफर स्टेशन- 5.69 करोड़

सारनाथ में सिटी फेसिलिटी सेंटर- 5.38 करोड़

रामनगर में सिटी फेसिलिटी सेंटर- 5.38 करोड़

ऋषि मांडवी जोन में सिटी फेसिलिटी सेंटर- 5.38 करोड़

24 गंगा घाटों रेस्टोरेशन और साइनेज वर्क- 4.66 करोड़

लक्ष्मीकुंड का कायाकल्प- 4.5 करोड़

गंगा घाट पर चार फ्लोटिंग चेजिंग रूम- 1.88 करोड़

सूजाबाद में अनटैप्ड ड्रेनवाटर का शुद्धीकरण कार्य- 1.41 करोड़

कंचनपुर में मियावाकी फारेस्ट पार्क- 1.29 करोड़

आशापुर में स्ट्रीट फूड प्लाजा- 1.08 करोड़

गवर्नमेंट हाईस्कूल बेटारी, जक्खिनी, ठठरा, चितईपुर और लालपुर का सुंदरीकरण 2.87 करोड़

राजकीय लाइब्रेरी एलटी कालेज का निर्माण- 19.71 करोड़ (रोशन जायसवाल का इनपुट)

POST A COMMENT