केंद्र सरकार की पीएम सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 17वीं किस्त किसानों के खाते में आ चुकी है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार की ओर से किसानों की आय को बेहतर बनाने वाली नमो शेतकरी महासम्मान योजना की किस्त अभी किसानों के खाते में नहीं आई है. दरअसल, केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र में नमो शेतकरी महासम्मान योजना चलाई जा रही है. इस योजना के मुताबिक किसानों को हर साल तीन चरणों में 6 हजार रुपये खाते मे दिया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किसानों को नमो शेतकरी महासम्मान योजना का पैसा किस दिन मिल सकता है.
जैसा कि आप सभी को मालूम होगा कि अब तक इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 3 किस्तें मिल चुकी हैं. इस बीच, किसानों को इसकी चौथी किस्त का इंतजार है. वहीं, राज्य सरकार ने किस्त वितरण के लिए राशि उपलब्ध करा दी है. राज्य सरकार ने चौथी किस्त के लिए 2 हजार 41 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दे दी है. इसलिए, पात्र किसानों को अगले कुछ दिनों में नमो शेतकरी महासम्मान निधि की चौथी किस्त मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- बिहार के इन जिलों में बीज डीलरों की नियुक्ति करेगी सरकार, 17 सितंबर तक करें आवेदन
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो दिनों में इस योजना का पैसा आने की संभावना है. नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना के तहत राज्य सरकार अब तक 5 हजार 592 करोड़ रुपये का फंड बांट चुकी है. इसमें प्रत्येक किसान के खाते में 6 हजार रुपये आवंटित किए जाते हैं. चौथी किस्त के लिए राज्य सरकार ने 2 हजार 41 करोड़ रुपये की धनराशि और प्रशासनिक खर्च के लिए 2041 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दे दी है.
महाराष्ट्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन वाले किसानों को इसी योजना की तर्ज पर सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है. इस योजना के तहत भी किसानों को हर साल 4 महीने के अंतराल में 2 हजार रुपये की 3 किस्त में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और यह आर्थिक लाभ किसानों को पीएम किसान योजना के लाभ के अतिरिक्त मिलता है.
1. नमो शेतकरी महासम्मान निधि की चौथी किस्म की राशि उन किसानों को मिलेगी जो योजना के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करेंगे.
2. पात्रता मानदंड ये है कि किसान महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना चाहिए तभी वह चौथी किस्त का लाभ ले पाएगा.
3. ऐसे किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत हैं, वे ही नमो शेतकरी योजना के तहत लाभ ले पाएंगे.
4. इसके लिए किसान के पास अपनी कृषि भूमि होनी चाहिए.
5. किसान के पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए जिसमें डीबीटी एक्टिव होना चाहिए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today