मध्य प्रदेश सरकार किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चला रही है. योजना के तहत राज्य के 81 लाख से ज्यादा किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है. अब 11वीं किस्त का पैसा आने का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी सूचना आई है. राज्य सरकार ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा की है कि 10 फरवरी को लाभार्थी किसानों के खाते में राशि पहुंचेगी.
मध्य प्रदेश सरकार ने 22 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरूआत की थी. योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक जरूरत को पूरा करना है. इसके लिए उन्हें नकद राशि दी जाती है, ताकि वह कृषि कार्यों के लिए जरूरी वस्तुएं खाद-बीज या कृषि उपकरण खरीद सकें. अब तक मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत 10 किसानों के रूप में पात्र किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे हैं.
मध्य प्रदेश सरकार के कृषि विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर अपडेट किया गया है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 11वीं किस्त की राशि 10 फरवरी को किसानों के बैंक खातों में जारी होगी. बताया गया है कि योजना के तहत 81 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिल रहा है. योजना के तहत किसानों को तीन समान किश्तों में 6 हजार रुपये की राशि सालाना प्रदान की जाती है.
मध्य प्रदेश कृषि विभाग के अनुसार किसानों के खातों में अब तक 14 हजार 254 करोड़ की राशि भेजी जा चुकी है. साल 2024-25 में योजना के लिए 4 हजार 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि केंद्र और राज्य शासन की ओर से किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं. किसान कल्याण और मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अंतर्गत किसानों एवं व्यापारियों को अनेक सुविधाएं प्रदान की गई हैं.
मध्य प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 6 हजार रुपये सालाना और पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपये सालाना मिलते हैं. इस तरह से मध्य प्रदेश के किसान हर साल 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद का लाभ उठाते हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी होगी. पीएम मोदी बिहार के भागलपुर से 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2000 रुपये की 19वीं किस्त की राशि ट्रांसफर करेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today