देश में 2.5 लाख से अधिक बनेंगे पीएम किसान समृद्धि केंद्र, खाद-बीज और कीटनाशकों की मिलेंगी सुविधाएं

देश में 2.5 लाख से अधिक बनेंगे पीएम किसान समृद्धि केंद्र, खाद-बीज और कीटनाशकों की मिलेंगी सुविधाएं

देश में अभी 2 लाख 60 हजार से अधिक सरकारी खाद दुकानें हैं. सरकार इन दुकानों को चरणबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (PMKSK) में बदलेगी. इसका काम शुरू हो गया है. ये ऐसे केंद्र होंगे जहां किसानों को खाद, बीज और कीटनाशकों के अलावा कृषि विशेषज्ञों की खेती-बाड़ी की सलाह मिला करेगी.

Advertisement
देश में 2.5 लाख से अधिक बनेंगे पीएम किसान समृद्धि केंद्र, खाद-बीज और कीटनाशकों की मिलेंगी सुविधाएंपीएम किसान समृद्धि केंद्र पर किसानों को मिलेंगी कई सुविधाएं (सांकेतिक तस्वीर)

किसानों के हित में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. इसी में एक कदम है देश में खाद की खुदरा दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (PMKSK) में बदलने की. इस केंद्र के बारे में गुरुवार को केंद्रीय खाद मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने एक अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र किसानों के लिए नोडल पॉइंट होंगे जहां खेती-बाड़ी से जुड़े कई काम निपटाए जाएंगे. इसी कड़ी में डॉ. मांडविया ने गुरुवार को देश के 9000 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के दुकानदारों और किसानों से बातचीत की.

डॉ. मांडविया ने कहा कि पीएम किसान समृद्धि केंद्र ऐसे नोडल स्थान होंगे जहां किसानों की दिन-ब-दिन की समस्याएं सुलझाई जाएंगी. ये नोडल पॉइंट किसानों के बीच जागरूकता फैलाने का काम भी करेंगे जहां से किसानों को सरकारी स्कीमों के बारे में जानकारी दी जाएगी. खाद मंत्री ने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान देश के किसानों को क्षमतावान बनाना है ताकि उन्हें खेती-बाड़ी में कोई दिक्कत न आए. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में उठा-पटक के बावजूद सरकार किसानों के लिए सब्सिडी रेट पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करा रही है.

सरकार की बड़ी पहल

प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर किसान कृषि विशेषज्ञों से जुड़ सकेंगे और खेती से जुड़ी मदद और सलाह ले सकेंगे. सरकार का ध्यान किसानों की आय डबल करना और देश को खाद्य सुरक्षा में अव्वल बनाना है. इस काम में पीएम किसान समृद्धि केंद्र से मदद मिल सकेगी. 

ये भी पढ़ें: खूंखार अपराधी जेल में उगा रहे स्ट्रॉबेरी, बाराबंकी के कैदियों ने ऐसे किया कमाल

डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को 6 राज्यों में स्थित पीएम किसान समृद्धि केंद्र के किसानों और दुकानदारों से ऑनलाइन बात की. इसमें रामनगर (यूपी), कोटा (राजस्थान), देवास (मध्य प्रदेश), वडोदरा (गुजरात), एलुरु (आंध्र प्रदेश) और राजापुरा (पंजाब) के किसान और खाद दुकानदार शामिल रहे. सरकार का कहना है कि दुनिया में तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सरकार हर किसान के लिए सब्सिडी रेट पर खाद उपलब्ध करा रही है. 

क्या है PMKSK का काम

देश में लगभग 9000 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र हैं जिनकी मदद से सरकार सीधा किसानों और खाद दुकानदारों से जुड़ती है. असल में सरकारी खाद दुकानों को ही पीएम किसान समृद्धि केंद्र में बदला जा रहा है. इन दुकानों पर कई तरह के फायदे किसानों को मिलेंगे. ये केंद्र किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक मुहैया कराएंगे. मिट्टी की जांच की सुविधा मिलेगी. सरकारी स्कीमों को लेकर इन केंद्रों के जरिये जागरूकता फैलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: सुगंधित बासमती और गैर-बासमती चावल के निर्यात में हुई 7.37 प्रतिशत वृद्धि

डॉ. मांडविया ने कहा कि देश में लगभग 2,62,559 एक्टिव रिटेल खाद की दुकानें हैं जिन्हें चरणबद्ध तरीके से पीएम किसान समृद्धि केंद्रों में तब्दील किया जाएगा. इस तब्दीली का फायदा ये होगा कि किसानों को जिला और ब्लॉक स्तर पर एकमुश्त कई सुविधाएं मिल सकेंगी. इन केंद्रों तक सरकार खेती से जुड़े सामान और सुविधाएं पहुंचाएगी जहां से किसानों तक इसकी मदद आसान हो सकेगी. भविष्य में पीएम किसान समृद्धि केंद्र ऐसी जगह बनकर उभरेंगे जहां किसानों की हर दिन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

किसानों से ऑनलाइन बात करते केंद्रीय उर्वरक मंत्री (फोटो-PIB)

अब नैनो डीएपी भी मिलेगा

केंद्रीय खाद मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में नैनो यूरिया की तरह नैनो डीएपी भी तैयार किया जाएगा. यह नैनो डीएपी परंपरागत डीएपी की जगह लेगा. इससे किसानों का खर्च बचेगा और खेती की सुविधाएं बढ़ेंगी. बड़ी बोरी में आने वाला नैनो यूरिया अब एक छोटी बोतल में आता है. इसी तरह बोरी में आने वाला डीएपी बोतल में आने लगेगा. किसानों और दुकानदारों के साथ मीटिंग में यह बात निकल कर सामने आई कि अब किसान खेती के काम में अधिक से अधिक ड्रोन का इस्तेमाल चाहते हैं. इसका प्रयोग शुरू भी हो गया है.

 

POST A COMMENT