Lucknow News: राजधानी लखनऊ में एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) कार्यक्रम के जरिए ज्यादा रोजगार सृजन तथा इस व्यवसाय में लगे कारीगर, उद्यमी, निर्यातक तथा अन्य स्टेकहोल्डर्स के व्यवसाय प्रोत्साहन आय में वृद्धि, जीवन गुणवत्ता में सुधार आदि उद्देश्यों से लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने IIM इंदौर के साथ किए गए MOU का जमीन पर क्रियानवयन प्रारंभ हो गया है. IIM इंदौर स्टडी टीम नवीन कृष्ण राय मैनेजर गवर्मेंट अफेयर तथा प्रोफेसर भवानी शंकर के नेतृत्व में टीम द्वारा जनपद लखनऊ में ODOP उत्पाद चिकनकारी के व्यवसाय में संलग्न कारीगरों, उद्यमियों, निर्यातकों, ODOP योजना के लाभार्थियो तथा अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ विचारविमर्श तथा इकाइयों का भ्रमण किया जा रहा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में IIM इंदौर की टीम तथा ODOP स्टेकहोल्डर्स की बैठक का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा चिकनकारी व्यवसाय में लगे उद्यमियों, कारीगरों, निर्यातकों तथा अन्य STEKHOLDERS से आवाहन किया गया की वह सभी IIM इंदौर की व्यवसाय विस्तार, बिक्री को बढ़ावा, संसाधन प्रबंधन तथा वित्त प्रबंधकीय विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए अपने अपने व्यापार को आगे बढ़ाने हेतु प्रयास करे. जिलाधिकारी द्वारा चिकनकारी को कारीगरों की कपड़ों पर एक्सपर्टीज बताते हुए उनको कौशल को नए पंख देने के लिए IIM इंदौर से आवाहन किया गया.
इसके उपरांत IIM इंदौर की स्टडी टीम द्वारा समस्त प्रतिभागियों से चिकनकारी व्यवसाय की वर्तमान स्थिति, आज की चुनौतियों, अन्य समस्याओं तथा उनके संबंधित समाधान के संबंध में विस्तार से जानकारी तथा विचार विमर्श किया गया. जिससे कि आगे की रणनीति तैयार की जा सके. साथ ही साथ ही कार्यक्रम यथा प्रशिक्षण विपणन कौशल विकास आदि के विषय में रिपोर्ट तैयार की जा सके.
ये भी पढे़ं- UP Farmers Protest: लखनऊ में एक बार फिर किसान भरेंगे हुंकार, 25 सितंबर को बुलाई महापंचायत, जानें मुद्दे
इस अवसर पर कारीगरों, निर्यातकों, उद्यमियों तथा ODOP से संबंधित अन्य प्रतिभागियों द्वारा अपने अनुभवों, आकांक्षाओ तथा सरकार द्वारा ODOP के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं, कार्यक्रमों के विषय में स्टडी टीम के साथ चिकनकारी व्यवसाय से जुड़े सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. लखनऊ जिला प्रशासन द्वारा IIM इंदौर के साथ किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की गई तथा समस्त टीम को बधाई दी गई. IIM इंदौर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के साथ जुड़ने से न केवल उनके व्यवसाय विस्तार, मार्केटिंग स्ट्रेजी तथा आय में वृद्धि होगी. बल्कि IIM इंदौर के नाम से जनपद लखनऊ के ODOP उत्पाद और उद्योगपतियों को दुनिया भर में नयी पहचान तथा नये अवसर भी प्राप्त होगें.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today