अगर बैंक से लोन लेने के बाद कर्जदार की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में बैंक किससे लोन वसूलता है. यह अपने आप में बड़ा पेचीदा सवाल है जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. केसीसी योजना का मुख्य लक्ष्य किसानों को उनकी मेहनत से होने वाले नुकसान से बचाना है और साथ ही किसानों की आय में वृद्धि करना और फसलों को बेहतर बनाना है. ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि केसीसी लोन धारक की मृत्यु पर क्या नियम हैं? यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, तो आइए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरी प्रक्रिया.
किसान क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का ऋण है, जो किसानों को बैंकों द्वारा सस्ते ब्याज पर उपलब्ध कराया जाता है. यह योजना 1998 में भारत सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक और नाबार्ड द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई थी, जिसका नाम किसान क्रेडिट कार्ड है. दिया गया. यदि आपने पहले कभी किसान क्रेडिट कार्ड योजना से ऋण नहीं लिया है, तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर, अपनी जमीन के कागजात जमा करके और कुछ अन्य औपचारिकताएं पूरी करके कृषि के लिए ऋण ले सकते हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अगर लोन धारक की मृत्यु हो गई हो तो उसके लिए क्या-क्या नियम हैं आइए जानते हैं. किसी कारण अगर कर्जदार किसान यानी जिस किसान ने केसीसी योजना के तहत लोन लिया हो उसकी मृत्यु हो जाती है, तो उस किसान का कर्ज चुकाने की जिम्मेदारी उसके उत्तराधिकारी यानी उसके परिवार की होती है. इसलिए बैंक कुछ कानूनी कार्रवाई कर सकता है, सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि लोन दो प्रकार के होते हैं, सुरक्षित और असुरक्षित. सुरक्षित ऋण लेते समय आपको कुछ संपत्ति गिरवी रखनी पड़ती है, उदाहरण के लिए, यदि आप कृषि से संबंधित ऋण लेते हैं, तो आप अपनी जमीन के बदले लोन ले सकते हैं. असुरक्षित लोन में कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है. ज्यादातर कारोबारी इसी तरह का लोन लेते हैं. केसीसी या कृषि ऋण बैंक द्वारा सुरक्षित ऋण के रूप में दिया जाता है. अगर आवेदक लोन नहीं चुका पाता है तो बैंक तीन तरह की कार्रवाई करता है.
ये भी पढ़ें: सस्ते में सोलर पंप लगाना है तो कुसुम योजना में करें अप्लाई, दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन का जानें प्रोसेस
आप किसी भी बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक जाकर आवेदन [KCC एप्लीकेशन फॉर्म] भरना होगा. इसके साथ ही सभी दस्तावेज भी जमा करने होंगे. फिर बाद में बैंक आपके सभी दस्तावेजों को क्रॉस वेरिफाई करेगा. इससे आपको किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा. इसके अलावा आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी केसीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today