सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से लिए गए कृषि के लिए 3 लाख रुपये तक के लोन के लिए ब्याज सहायता योजना को जारी रखने को मंजूरी दे दी है. आपको बता दें इस योजना के तहत किसानों को 7 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर लोन मिलता है. समय पर लोन चुकाने वाले किसानों को 3 प्रतिशत प्रति वर्ष की अतिरिक्त ब्याज सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाती है.
इस सुविधा के बारे में अधिक जानकारी देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि जो किसान अपना लोन समय पर चुका देते हैं उन्हें वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान चार प्रतिशत सालाना की दर से अल्पकालिक फसल लोन (short term crop loan) या पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन आदि कृषि कार्यों के लिए अल्पकालिक लोन मिलेगा. केंद्रीय बैंक ने कहा कि लोन देने वाली संस्थाओं को ब्याज सब्सिडी की दर 2024-25 के लिए 1.5 प्रतिशत होगी.
ये भी पढ़ें: लोन के लिए बैंकों के बाहर रात से लाइन लगा रहे किसान, जानिए क्या है मामला
रिजर्व बैंक ने कहा कि कई बार प्राकृतिक आपदा या किसी अन्य कारण से किसान अपनी फसल नहीं बेच पाते हैं. जिससे उन्हें नुकसान होता है. जिससे किसानों का मनोबल भी गिरता है. ऐसी स्थिति में किसानों को संभालने और उन्हें उत्पादों को गोदामों में रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केसीसी के तहत ब्याज माफी का लाभ छोटे और सीमांत किसानों को फसल कटाई के बाद छह महीने तक की अवधि के लिए उपलब्ध होगा. रिजर्व बैंक ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए पुनर्गठित ऋण राशि पर उस वर्ष के लिए लागू ब्याज माफी दर पहले वर्ष के लिए बैंकों को उपलब्ध कराई जाएगी. दूसरे वर्ष से ऐसे पुनर्गठित ऋणों पर सामान्य ब्याज दर लागू होगी. संशोधित ब्याज छूट योजना (MISS) के तहत किसानों को परेशानी मुक्त लाभ सुनिश्चित करने के लिए, 2024-25 में उपर्युक्त अल्पकालिक लोनों का लाभ उठाने के लिए आधार लिंकेज अनिवार्य बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: ग्रामीण विकास के लिए 1.5 लाख PACS का गठन, किसानों की मदद के लिए डिजिटल करने की मंजूरी
किसान क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का लोन है, जो किसानों को बैंकों द्वारा सस्ते ब्याज पर उपलब्ध कराया जाता है, इस योजना की शुरुआत 1998 में भारत सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक और नाबार्ड द्वारा की गई थी, जिसे किसान क्रेडिट कार्ड नाम दिया गया था. अगर आपने पहले कभी किसान क्रेडिट कार्ड योजना से लोन नहीं लिया है, तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर अपनी जमीन के कागज़ात जमा करवा सकते हैं और कुछ अन्य औपचारिकताएँ पूरी करके खेती के लिए लोन ले सकते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022-23 में किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन मात्र 4% की ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today