पीएम किसान योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत करोड़ों किसान अब भी 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद थी कि सरकार दिवाली से पहले या बिहार विधानसभा चुनावों से पहले 2,000 रुपये की यह किस्त जारी कर देगी, लेकिन नवंबर 2025 तक भी पैसा किसानों के खातों में नहीं पहुंचा है.
हर साल सरकार तीन किस्तों में 6,000 रुपये की सहायता राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजती है. इस साल फरवरी में 19वीं किस्त और अगस्त में 20वीं किस्त जारी की गई थी. किसानों का अनुमान था कि अगली किस्त अक्टूबर (दिवाली से पहले) आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
इस देरी के चलते देशभर में लगभग 10 करोड़ किसानों में बेचैनी बढ़ गई है. खासकर वे किसान जिनकी पिछली (20वीं) किस्त अधूरी KYC या तकनीकी कारणों से नहीं आई थी, उन्हें इस बार 4,000 मिलने की उम्मीद है — यानी पिछली और मौजूदा किस्त दोनों एक साथ.
इस साल अगस्त में लगभग 10 करोड़ किसान पीएम-किसान योजना के लाभार्थी थे. हालांकि, सरकार ने केवाईसी गड़बड़ी या पात्रता शर्तों के उल्लंघन के कारण लाखों किसानों की किस्त रोक दी थी. जिन किसानों को अधूरी केवाईसी जैसी तकनीकी वजहों से 20वीं किस्त नहीं मिली थी, उन्हें अगली किस्त के साथ बकाया 2,000 रुपये दिए जाएंगे. इसका मतलब है कि कई ऐसे किसान होंगे जिन्हें पीएम-किसान लाभ के रूप में उनके बैंक खातों में 4,000 रुपये (20वीं और 21वीं किस्त) मिलेंगे.
हालांकि केंद्र सरकार ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कुछ प्रमुख वजहें सामने आई हैं —
2024 में सरकार ने कुछ तेजी से भुगतान किए थे — 17वीं किस्त जून में और 18वीं किस्त अक्टूबर में आई थी. लेकिन 2025 में यह गैप बढ़ गया है. फरवरी (19वीं) से अगस्त (20वीं) के बीच पांच महीने का गैप था, और अब नवंबर तक अगली किस्त भी नहीं आई है.
सूत्रों के अनुसार, 21वीं किस्त नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत तक जारी हो सकती है, जब तक राज्यों से वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती.
सरकार की ओर से आधिकारिक तारीख घोषित होने तक किसान pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना e-KYC स्टेटस और लाभार्थी सूची चेक करते रहें. जिनका KYC या भूमि रिकॉर्ड पेंडिंग है, वे जल्द से जल्द इसे अपडेट करवाएं ताकि भुगतान में देरी न हो.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today