पशुओं के चारे की होगी सही व्यवस्थाहरियाणा सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं और खराब परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी जिलों को 99 लाख रुपये की अग्रिम राशि जारी की है. इस राशि का उद्देश्य बाढ़ या अन्य आपदाओं से प्रभावित लोगों और पशुओं को तत्काल मदद पहुंचाना है. यह राशि विशेष रूप से पशुओं के चारे, राहत सामग्री और अस्थायी आश्रयों की व्यवस्था के लिए हर जिले में भेजी गई है.
राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि यह अग्रिम राशि जिलों को इस तरह से दी गई है कि उन्हें कोई भी अतिरिक्त स्वीकृति का इंतजार न करना पड़े. इससे ज़िलों को आपदा आने की स्थिति में तुरंत कदम उठाने की स्वतंत्रता मिलेगी.
ये भी पढ़ें: भयंकर गर्मी में बिना खाद-पानी के उगती है ये सब्जी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
प्रत्येक जिले के उपायुक्त को 4.50 लाख रुपये की राशि पहले ही दे दी गई है, जिसे इस तरह से विभाजित किया गया है.
ये भी पढ़ें: Sindoor: किस पौधे से तैयार होता है सिंदूर, गमले में बीज या कलम से कैसे करें तैयार?
डॉ. मिश्रा ने कहा कि सबसे ज्यादा राशि जल निकासी के लिए रखी गई है, क्योंकि बाढ़ के समय गांवों में पानी जमा होने से लोगों के जीवन और पशुओं की सुरक्षा दोनों को खतरा होता है.
हरियाणा सरकार का यह निर्णय आपदा के समय जान-माल की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है. इससे न केवल लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि पशुधन की सुरक्षा और खेतों की सुरक्षा में भी कारगर साबित होगा.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today