टिश्यू कल्चर विधि से उगाएं हाई क्वालिटी के केले, पाएं 62 हजार रुपये तक की सब्सिडी

टिश्यू कल्चर विधि से उगाएं हाई क्वालिटी के केले, पाएं 62 हजार रुपये तक की सब्सिडी

बिहार सरकार बागवानी फसलों को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए सरकार टिश्यू कल्चर विधि से हाई क्वालिटी के केले की खेती करने पर बंपर सब्सिडी दे रही है. वहीं, इस योजना के तहत खेती करके किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं.

Advertisement
टिश्यू कल्चर विधि से उगाएं हाई क्वालिटी के केले, पाएं 62 हजार रुपये तक की सब्सिडीटिश्यू कल्चर विधि

किसानों की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है. वहीं, सरकार की ओर से आए दिन कई नई-नई योजनाएं चलाई जाती हैं, जिससे किसानों को आय बढ़ाने में मदद मिलती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार बागवानी फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए टिश्यू कल्चर विधि से केले की खेती करने पर बंपर सब्सिडी दे रही है. ऐसे में फलों की खेती करने वाले किसान इस योजना का लाभ उठाकर केले की खेती कर सकते हैं. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.

जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, बागवानी फसलों को बढ़ावा देने वाली योजना के तहत किसानों को टिश्यू कल्चर विधि से केले की खेती करने पर 50 फीसदी की सब्सिडी मिल रही है. आपको बता दें कि टिश्यू कल्चर विधि से केले की खेती करने में एक हेक्टेयर में 1 लाख 25 हजार की लागत आती है, जिसमें किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी यानी 62,500 रुपये सरकार सब्सिडी के तौर पर देगी. बिहार सरकार की इस योजना का उद्देश्य फलों की खेती को बढ़ावा देना है.  

केले के खेती के जानिए फायदे

1. केले की खेती के फायदे की बात करें तो ये खेती के पहले साल ही फल देने लगता है.
2. टिश्यू कल्चर विधि से केले की खेती करने पर बेहतर क्वालिटी मिलती है.
3. इस विधि से खेती करने पर केले की फसल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहती है.
4. टिश्यू कल्चर विधि से खेती करने पर पारंपरिक केलों से अधिक मुनाफा मिलता है.

ये भी पढ़ें:- हाइब्रिड बाजरे में कौन-कौन सी खाद देनी है, कितनी होनी चाहिए मात्रा? पढ़ें डिटेल्स

टिशू कल्चर से कैसे करें रोपाई

केले की खेती में समय को बचाने के लिए और जल्दी आमदनी के लिए टिश्यू कल्चर से तैयार पौधे को ही लगाना चाहिए. टिश्यू कल्चर से तैयार पौधों की फसल करीब एक साल में तैयार हो जाती है. हालांकि, इसकी फसल को ज्यादा ठंडे और गर्म तापमान से बचाना जरूरी होता है. वहीं, टिश्यू कल्चर तकनीक से केले की खेती पूरे साल की जा सकती है. इस विधि के पौधे की रोपाई के लिए 45*45 सेमी के आकार के गड्ढे बना लें. फिर गड्ढों में 10 किलो खाद, 250 ग्राम खली और 20 ग्राम कार्बोफ्युरॉन को गड्ढे में भर दें और उसे खुला छोड़ दें ताकि सूरज की धूप लग सके.

किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन

1. किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
2. किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
3. यहां जाने के बाद आप बागवानी योजना पर क्लिक करें.
4. इसके बाद टिश्यू कल्चर से केले की खेती पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
5. यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
6. इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
7. सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.

यहां मिलेगी योजना की पूरी जानकारी

यदि आप भी बिहार के किसान हैं और टिश्यू कल्चर विधि से केले की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपके लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

 
POST A COMMENT