MSP की कानूनी गारंटी के पक्ष में राहुल गांधी, किसान नेताओं से मुलाकात के बाद दी ये बड़ी जानकारी

MSP की कानूनी गारंटी के पक्ष में राहुल गांधी, किसान नेताओं से मुलाकात के बाद दी ये बड़ी जानकारी

किसान नेताओं ने आज संसद परिसर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की. किसानों ने एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित कई मुद्दों पर अपना पत्र राहुल गांधी को दिया. किसानों की मांग है कि एमएसपी के मुद्दे पर विपक्ष संसद में प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आए.

Advertisement
MSP की कानूनी गारंटी के पक्ष में राहुल गांधी, किसान नेताओं से मुलाकात के बाद दी ये बड़ी जानकारीकिसान नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की

किसान नेताओं ने आज संसद परिसर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की और अपनी मांगों का एक पत्र सौंपा. किसान संगठन एमएसपी सहित कई मुद्दों पर कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. इसे लेकर वे संसद के मौजूदा सत्र में एक प्राइवेट मेंबर बिल की मांग कर रहे हैं. किसान नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर आज राहुल गांधी को अवगत कराया. बैठक के बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम आंदोलन दोबारा करेंगे. सरकार ने बहुत सारे वादे किए थे लेकिन वो वादे पूरे नहीं हुए. राहुल गांधी ने कहा है कि वो हमारी आवाज़ संसद में उठाएंगे. 

कांग्रेस की ओर से जारी एक्स में इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी गई है. कांग्रेस ने कहा, किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के तत्वावधान में देशभर से 12 किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिला. बैठक में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गुरजीत सिंह औजला, धर्मवीर गांधी, डॉ. अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और जय प्रकाश भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: अभी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर...SC का यथास्थिति बनाए रखने का आदेश, अगले हफ्ते होगी सुनवाई

क्या कहा राहुल गांधी ने?

किसान नेताओं से मुलाकात के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमने अपने घोषणापत्र में कानूनी गारंटी के साथ एमएसपी का जिक्र किया है. हमने आकलन किया है और इसे लागू किया जा सकता है. हमने अभी एक बैठक की, जिसमें तय किया गया कि हम इंडिया गठबंधन के दूसरे नेताओं से बात करेंगे और सरकार पर दबाव डालेंगे कि देश के किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए."

ये भी पढ़ें: फसल मुआवजे के लिए 1100 करोड़ रुपये का प्रीमियम चुकाएगी हरियाणा सरकार, सीएम सैनी ने लिया फैसला

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी को किसानों के सामने आ रही समस्याओं के बारे में बताया. बैठक के बाद गांधी ने मीडिया से कहा, "हम इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे और सरकार पर दबाव डालेंगे कि किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी मिले." बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा, गुरजीत सिंह औजला, धर्मवीर गांधी, अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और जय प्रकाश भी मौजूद थे. 

मुलाकात में शामिल किसान नेता

राहुल गांधी से मिले प्रतिनिधिमंडल में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के 12 किसान नेता शामिल थे. उन्होंने राहुल गांधी को अपने-अपने राज्यों में किसानों के सामने आ रही समस्याओं के बारे में बताया और एक मांग पत्र भी सौंपा. किसान नेताओं ने पहले ही जानकारी दी थी कि वे मॉनसून सत्र के दौरान दिल्ली आएंगे और अपनी मांगों को लेकर सरकार और विपक्ष के नेताओं को मांगों का चार्टर सौंपेंगे. इसमें राहुल गांधी के साथ प्रधानमंत्री मोदी का भी नाम आया था जिसे किसान नेताओं ने अपना मांग पत्र सौंपने की बात कही थी. फिलहाल राहुल गांधी को किसान नेताओं ने अपना पत्र सौंप दिया है.

क्या कहा एसकेएम ने?

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने एक प्रेस रिलीज में कहा, किसान प्रतिनिधिमंडल में जगजीत सिंह दल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर, क़ुर्बुरु शांताकुमार, अभिमन्यु कोहाड़, सुरजीत फूल, पी आर पांडेयन, लखविंदर सिंह औलख, अमरजीत मोहड़ी, रमनदीप मान, तेजवीर सिंह, वेंकेटेश्वर राव, गुरामणित मांगत मौजूद रहे. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, राजा वडिंग, दीपेंद्र हुड्डा, चरणजीत चन्नी, सुखविंदर रंधावा, अमर सिंह, धर्मवीर गांधी, गुरजीत सिंह औजला, जयप्रकाश जेपी आदि मौजूद रहे. किसान नेताओं ने राहुल गांधी से कहा कि आप ने लोकसभा चुनाव से पहले कहा था कि यदि आप सत्ता में आए तो आपकी सरकार MSP गारंटी कानून बनाएगी और किसानों-मजदूरों की कर्जमाफी के लिए संविधानिक आयोग बनाएगी. आप सत्ता में नहीं आए लेकिन देश की जनता, किसानों, मजदूरों ने आपको "इंडिया गठबंधन" के तौर पर मजबूत विपक्ष की भूमिका दी है. इसलिए आप MSP गारंटी कानून समेत किसानों के सभी मुद्दे संसद में जोर-शोर से उठाइए. 

राहुल गांधी ने किसानों से वायदा किया कि आने वाले समय में संसद किसानों की आवाज़ से गूंजेगी. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं से वे बात करेंगे और संसद में किसानों की आवाज़ उठाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने MSP गारंटी कानून के ऊपर पूरी रिसर्च की है और इस मुद्दे पर वे किसानों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि किसानों पर हरियाणा की बीजेपी सरकार द्वारा किए गए अत्याचार के मुद्दे को भी वो संसद में उठाएंगे.

 

POST A COMMENT