यूपी में प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन पर भी मिलेगी फ्री बिजली, इस जिले में रजिस्ट्रेशन शुरू 

यूपी में प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन पर भी मिलेगी फ्री बिजली, इस जिले में रजिस्ट्रेशन शुरू 

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने राज्‍य के किसानों को राहत की एक बड़ी खबर दी है. सरकार ने किसानों के लिए  प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन वाले किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया कराएगी. एक रिपोर्ट के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर जिले में रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  ट्यूबवेल कनेक्शन वाले किसानों को 12 घंटे फ्री बिजली दी जाएगी. गौतमबुद्ध नगर जिले के करीब 18 गांवों में लगाए गए कैंपों में इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है.

Advertisement
यूपी में प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन पर भी मिलेगी फ्री बिजली, इस जिले में रजिस्ट्रेशन शुरू यूपी में किसानों को मिलेगी फ्री बिजली

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने राज्‍य के किसानों को राहत की एक बड़ी खबर दी है. सरकार ने किसानों के लिए  प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन वाले किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया कराएगी. एक रिपोर्ट के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर जिले में रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  ट्यूबवेल कनेक्शन वाले किसानों को 12 घंटे फ्री बिजली दी जाएगी. गौतमबुद्ध नगर जिले के करीब 18 गांवों में लगाए गए कैंपों में इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है.

बदली गई रजिस्‍ट्रेशन की तारीख 

पहले यह रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त से 10 अगस्त के बीच होना था, अब इसकी आखिरी तारीख बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट पर अगर यकीन करें तो  नोएडा बिजली विभाग के एक एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर  प्रवीण कुमार सिंह ने कहा, 'ये शिविर अलग-अलग गांवों में आयोजित किए जा रहे हैं जो कोट, लुहारली और एनटीपीसी रोड, दादरी में 33/11 केवी सबस्टेशनों से जुड़े हैं.' मंगलवार को नई बस्ती, फलौदा और जारचा जैसे इलाकों में कैंप लगाए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें-Onion Price: बांग्लादेश संकट के बाद भारत में क‍ितना है प्याज का दाम?

कहां-कहां पर लगेंगे कैंप्‍स 

वहीं, बुधवार को दतावली, सैंथली और खटाना जैसे इलाकों में कैंप लगाए जाएंगे. 8 अगस्त को बील, अकबरपुर, चैपौल और नरौली में कैंप लगाए जा रहे हैं. अगले दिन 9 अगस्त को रामगढ़, नंगला, चमरू और बिसाहड़ा में कैंप लगाए जाएंगे. वहीं, 10 अगस्त को बोड़ाकी, छिंसा और पटाड़ी में कैंप लगाए जाएंगे. प्रवीण सिंह ने आगे बताया, 'प्राइवेट ट्यूबवेल कंज्‍यूमर्स को फायदा पहुंचाने के लिए कैंप्‍स का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही, आम जनता से अपील है कि वे अपने बकाया बिजली बिल जमा करें और इन इलाकों में प्राइवेट ट्यूबवेल कंज्‍यूमर्स के लिए फ्री बिजली स्‍कीम के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा रजिस्‍ट्रेशन तय करें.' 

यह भी पढ़ें-पीएम फसल बीमा का लाभ बटाईदार को भी मिलेगा, क्लेम पेमेंट देरी पर किसान को इतनी रकम मिलेगी

शहरों में 24 घंटे बिजली सप्‍लाई 

नोएडा बिजली विभाग के चीफ जोनल इंजीनियर हरीश बंसल के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर के शहरी क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली दी जा रही है. इसके अलावा, यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल द्वारा 30 जुलाई को जारी निर्देश के अनुसार, अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे, ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे और तहसील स्तर पर 9.5 घंटे बिजली सप्‍लाई तय करनी होगी. डिस्कॉम को भी इसी आदेश का पालन करने को कहा गया है. 

यह भी पढ़ें-कृषि सेक्टर में बड़े बदलाव से किसानों को मिलेगी मदद, योगी सरकार का स्पेशल प्लान 

इसके अलावा यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल की तरफ से 30 जुलाई को जारी निर्देश के अनुसार, अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे, ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे और तहसील स्तर पर 9.5 घंटे बिजली सप्‍लाई तय करनी होगी. डिस्कॉम को भी इसी आदेश का पालन करने को कहा गया है.

POST A COMMENT