किसान अपनी बंद LIC Policy को मुफ्त एक्टिव कराएं, 4000 रुपये तक की छूट पाने का आखिरी मौका

किसान अपनी बंद LIC Policy को मुफ्त एक्टिव कराएं, 4000 रुपये तक की छूट पाने का आखिरी मौका

भारतीय जीवन बीमा निगम ने कहा है कि वह अपनी 67वीं एनीवर्सरी मना रहा है और ग्राहकों को लाभ देने के लिए स्पेशल रिवाइवल कैंपेन चलाया जा रहा है. इस कैंपेन के तहत बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर से एक्टिव यानी बहाल या शुरू करने की सुविधा दी जा रही है. मौजूदा बंद पॉलिसी को एक्टिव कराने में लगने वाली 4,000 रुपये तक की फीस को माफ किया गया है.

Advertisement
किसान अपनी बंद LIC Policy को मुफ्त एक्टिव कराएं, 4000 रुपये तक की छूट पाने का आखिरी मौका पॉलिसी एक्टिव कराने की अंतिम तिथि आज यानी 31 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है.

जो किसान भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी के पॉलिसी होल्डर रहे हैं और उनकी पॉलिसी किन्ही वजहों से बंद हो गई है तो उसे फिर से एक्टिव कराने का आज अंतिम मौका है. आमतौर पर पॉलिसी एक्टिव कराने के लिए 4,000 रुपये तक की फीस वसूली जाती है, लेकिन फिलहाल इस फीस को एलआईसी ने माफ कर दिया है. पॉलिसी एक्टिव कराने की अंतिम तिथि आज यानी 31 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है. 

भारतीय जीवन बीमा निगम ने कहा है कि वह अपनी 67वीं एनीवर्सरी मना रहा है और ग्राहकों को लाभ देने के लिए स्पेशल रिवाइवल कैंपेन चलाया जा रहा है. इस कैंपेन के तहत बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर से एक्टिव यानी बहाल या शुरू करने की सुविधा दी जा रही है.यह कैंपेन उन पॉलिसी होल्डर्स के लिए मददगार होगा जिनकी पॉलिसी समय पर प्रीमियम भुगतान नहीं करने के चलते बंद हो गई थी. बीमा कवरेज को बहाल करने के लिए मौजूदा पॉलिसी को एक्टिव कराने में लगने वाली लगभग 4,000 रुपये तक की फीस को माफ कर दिया गया है. एलआसी का रिवाइवल कैंपेन 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चल रहा है. 

लैप्स पॉलिसी किसे कहते हैं?

भारतीय जीवन बीमा निगम ने स्पष्ट किया है कि लैप्स पॉलिसी के मायने स्वीकृत दिनों के भीतर प्रीमियम भुगतान नहीं करने पर बीमा समाप्त होने से है. एलआईसी को लगातार बीमा योग्यता के सूबत पेश करने और तय दर पर ब्याज के साथ प्रीमियम बकाया जमा करने पर स्कीम की शर्तों के अनुसार लैप्स पॉलिसी को दोबारा एक्टिव किया जा सकता है.

कैसे एक्टिव होगी बंद पॉलिसी? 

यदि आपको अपनी बंद पॉलिसी एक्टिव करानी है तो एलआईसी के एजेंट से संपर्क करना होगा या फिर एलआईसी की हेल्पलाइन नंबर 
+91-22-68276827 पर कॉल करना होगा. इसके साथ ही व्हाट्सएप नंबर 8976862090 पर भी संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा जोनल दफ्तरों में भी संपर्क किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें - MSSC Account: महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम ऑनलाइन कैसे खोलें, मात्र 1000 रुपये से शुरू करें खाता

पॉलिसी होल्डर ध्यान दें 

  1. एलआईसी ने कहा है कि क्लेम में छूट की सुविधा कुछ पॉलिसी प्लान को छोड़कर आपके प्रीमियम भुगतान करने की अवधि के आधार पर छूट उपलब्ध हैं.
  2. एलआईसी ने कहा है कि लैप्स बीमा कवरेज को ब्याज सहित प्रीमियम का भुगतान करने के बाद और जरूरी हेल्थ इंफॉर्मेशन देने के बाद एक्टिव किया जाएगा. 
  3. यदि आपकी पॉलिसी प्रीमियम भुगतान न करने के कारण समाप्त हो गई है या बंद हो गई है तो पॉलिसी कॉन्ट्रैक्ट के नियमों और शर्तों तब तक नहीं मानी जाएंगी जब तक पॉलिसी को एक्टिव नहीं कर दिया जाता है. 
POST A COMMENT