बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है. प्याज और आटा के बाद सरकार अब खुदरा मार्केट में मूंग दाल बेच सकती है, ताकि आम जनता को महंगाई से राहत मिले सके. खास बात यह है कि इसके लिए सरकार ने सारी तैयारी कर ली है. सरकार भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) के माध्यम से 30000 टन कच्चा मूंग खुले मार्केट में रियायती दर पर बेचेगी. सरकार के पास अभी केंद्रीय स्टॉक में लगभग 500000 टन मूंग है.
न्यूज वेबसाइट मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार जिस नीति के तहत चना, आटा और प्याज की सेलिंग कर रही है, उसी के अनुसार कम कीमत पर मूंग की भी बिक्री करेगी. सरकार को उम्मीद है कि ऐसा करने से महंगाई पर काफी हद तक लगाम लगेगा. साथ ही आम जनता को भी राहत मिलेगी. दरअसल, अभी देश में जो फूड इन्फ्लेशन दर है, उसमें सबसे अधिक दालों की हिस्सेदारी है. मूंग, अरहर और मसूर सहित लगभग सभी दालें पिछले कई महीनों से महंगी हैं. इनकी कीमत कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है. जबकि, सरकार ने कीमतों को बढ़ने से रोकने के लिए दालों की स्टॉक लिमिट भी जारी कर दी है.
मूंग का एमएसपी 7755 रुपये प्रति क्विंटल है. जबिक, खुदरा मार्केट में आते- आते मूंग दाल महंगी हो जाती है. अभी मूंग दाल 123 रुपये किलो बिक रही है. जबकि, पहले इसकी कीमत काफी कम हुआ करती थी. ऐसे में सरकार सरकारी स्टॉक से एमएसपी पर 1,500 रुपये प्रति क्विंटल की छूट पर मूंग जारी करने का विचार कर रही है, ताकि इसकी बढ़ती हुई किमतों को कम किया जा सके. वहीं, एक्सपर्ट का कहना है कि अगर सरकार स्टॉक से एमएसपी पर 1500 रुपये प्रति क्विंटल की छूट पर मूूंग जारी करती है, तो इससे मूंग दाल की कीमत में काफी गिरावट आएगी. रिटेल मार्केट में मूंग दाल की कीमत 107 रुपये प्रति किलो पर पहुंच सकती है. वहीं, साबुत मूंग का रेट 93 रुपये किलो पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें- UP Weather News: यूपी में 48 घंटे के अंदर होगी गरज के साथ बारिश, बढ़ेगी ठिठुरन, IMD का आया ये बड़ा अपडेट
एक्सपर्ट की माने तो अगर सरकार 107 रुपये किलो मूंग दाल बेचती है, तो इससे खुदरा मार्केट में कीमतों को नियंत्रित करने में काफी मदद मिलेगी. एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रस्ताव को शीर्ष प्राधिकरण के सामने रखा जाएग. शीर्ष प्राधिकरण के फैसले के बाद मूंग दाल की बिक्री शुरू की जा सकती है. खास बात यह है कि पिछले एक साल के अंदर खुदरा मार्केट में मूंग दाल की कीमतों में 12.7 फीसदी की की बढ़ोतरी हुई है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, थोक कीमतों में भी सालाना आधार पर 13.2 फीसदी की बढ़ोरी हुई है.
ये भी पढ़ें- रबी सीजन के प्याज की खेती की तैयारी शुरू, जानिए बीज का कितना चल रहा है दाम?
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today