केंद्र सरकार ने सीमांत और कम जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं, ताकि किसान समय पर फसलों की बुवाई कर सकें. खास बात यह है कि पीएम किसान की राशि किसानों के खाते में सीधे जारी की जाती है. ये राशि 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में कर के जारी की जाती है.
अभी तक केंद्र सरकार पीएम किसान की 15 किस्त जारी कर चुकी है. इससे देश के करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचा है. अब किसान 16 वीं किस्त का इंजार कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच सावल उठता है कि क्या एक ही घर में पिता और पुत्र दोनों पीएम किसान योजना का लाभ उठा सकते हैं. आखिर लाभार्थियों को लेकर क्या है पीएम किसान योजना का नियम? आइए आसान भाषा में समझते हैं.
कई लोगों के मन में इस तरह के सवाल हमेशा उठते रहते हैं, क्या एक ही परिवार में पिता और पुत्र दोनों पीएम किसान के लाभार्थी बन सकते हैं? तो आपके सावल का जवाब नहीं में है. नियमों के मुताबिक एक परिवार में केवल एक ही सदस्य को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकता है. खास बात यह है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पीएम किसान के नियमों को लेकर एक नोटिस भी जारी किया है. इस नोटिक के अनुसार, देश में बहुत से लोग पात्रता नहीं रखने के बावजूद भी पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं. पीएम किसान के नियम के अनुसार एक परिवार से सिर्फ एक सदस्य ही योजना का लाभ उठा सकता है. आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके नाम पर खेती करने योग्य जमीन जरूर होनी चाहिए. वरना आप इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे.
ये भी पढ़ें- Sulfur Coated Urea : सरकार ने सल्फर कोटेड यूरिया को बाजार में उतारने की मंजूरी दी, जानिए इसकी कीमत और फायदे
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 15 नवंबर को पीएम किसान की 15वीं किस्त जारी की थी. तब 8 करोड़ से अधिक किसानों ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाया था. खास बात यह है कि सरकार अब तक 15 किस्तों में 2.81 लाख करोड़ रुपए जारी कर चुकी है. इससे 11 करोड़ किसान लाभांवित हुए हैं. अगर किसान पीएम किसान से जुड़ी किसी समस्या का निदान चाहते हैं, तो pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं. वहीं, सरकार ने पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 जारी किया है. इसके जरिए भी किसान कॉल कर सम्पर्क कर सकते हैं और पीएम किसान से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मणिपुरी फिल्म ‘लोकताक लाइरेम्बी’: रहस्यमय कहानी के जरिए तैरते द्वीपों पर रहने वाले मछुआरों का जीवंत चित्रण
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today