देश में किसानों की बेहतर आय के लिए किसानों को सरकारों की ओर से हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है. इसके लिए सरकार द्वारा आए दिन नई-नई योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी प्रकार बिहार सरकार किसानों के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत इस साल के लिए बागवानी कार्यक्रम चला रही है. इस योजना के तहत किसानों को ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और पपीते के पेड़ लगाने के लिए बिहार सरकार सब्सिडी दे रही है.
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना तहत राज्य के किसान आवेदन कर सकते हैं. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.
बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, फसल राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना कार्यक्रम में राज्य के किसानों को फलों की खेती करने के लिए सरकार अलग-अलग फलों पर सब्सिडी दे रही है. इसके तहत किसान फलदार पौधे जैसे ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और पपीते के पौधे लगाने पर ड्रैगन फ्रूट इकाई लागत का 1,25,000 रुपये का 40 फीसदी यानी 50,000 रुपये, स्ट्रॉबेरी की इकाई लागत 1,25,000 रुपये का 40 फीसदी यानी 50000 रुपये ले सकते हैं. इसके अलावा पपीते की खेती पर इकाई लागत 60,000 रुपये का 75 फीसदी 45000 रुपये ले सकते हैं. ये राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी.
राष्ट्रीय बागवानी मिशन / मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन https://t.co/YMKKKvDvjT पर आवेदन करें।@KumarSarvjeet6@SAgarwal_IAS@dralokghosh@abhitwittt@Agribih@IPRD_Bihar pic.twitter.com/1kLtrqGrKR
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) December 11, 2023
यदि आप बिहार के निवासी हैं तो और आप फल वाले पौधों की खेती करना चाहते हैं, तो आप इस योजना के लिए सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today