सरकार किसी भी योजना की शुरुआत इसलिए करती है ताकि उसके अंतर्गत आने वाले लोगों की मदद की जा सके, उन्हें मजबूत बनाया जा सके. सरकार इसे देखते हुए कई योजनाएं चला रही है. अगर किसानों की बात करें तो उनकी आमदनी बढ़ाने, आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लगभग 45 योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं में से एक है किसान 'आत्मा' योजना (Kisan ATMA Yojana). क्या है यह योजना और भारतीय किसान कैसे इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं, आइए जानते हैं.
किसान 'आत्मा' योजना (Kisan ATMA Yojana) का पूरा नाम कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (Agriculture Technology Management Agency) है. इस योजना की शुरुआत साल 2005-06 में हुई थी. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई 'आत्मा' योजना (ATMA Yojana) देश के किसानों के लिए बनाई गई है जो आधुनिक खेती के लाभों से परिचित नहीं हैं. यानी कि इस योजना के माध्यम से किसानों को आधुनिक खेती से रूबरू कराया है. इससे किसान आधुनिक खेती के बारे में जान पाते हैं. इससे कई तरह की मदद मिल जाती है. जैसे किसानों को इस बात की जानकारी हो जाती है कि वे कैसे खेती करें जिससे उनकी आमदनी बढ़े. आधुनिक खेती न सिर्फ समय की मांग है बल्कि आर्थिक नजरिये से भी जरूरी है. आधुनिक खेती किसानों की आय बढ़ाने में मदद करती है.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे पैमाने पर खेती करने वाले किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आय को दोगुना करना है. 'आत्मा' योजना ( ATMA Yojana) की मदद से किसान और कृषि वैज्ञानिक एक-दूसरे के आमने-सामने आते हैं. कृषि वैज्ञानिक किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने का प्रशिक्षण देते हैं. कृषि वैज्ञानिकों बताते हैं कि भारत में प्रति क्षेत्र उपज बहुत कम है. ऐसे में आधुनिक खेती अपनाकर कम खर्च में अच्छी उपज प्राप्त की जा सकती है. इसके लिए किसानों को तकनीक से जोड़ना जरूरी है. आत्मा योजना इसमें मदद करती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today