
सोमवार से अमूल दूध કે दामों मे 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं. अब अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर हो जाएगी. जबकि अमूल टी स्पेशल की प्रति लीटर कीमत 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये हो जाएगी. इतना ही नहीं, अमूल शक्ति की कीमत 60 रुपये से बढ़कर 62 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, साथ ही दही की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है.
अमूल की और से इस बारे मे कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई पर GCMMF ने अपने वितरकों को नए दाम के साथ लिस्ट भेज दी है जिससे यह खबर सामने आई है. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने ठीक पहले अमूल के दाम बढ़ाए गए हैं. नई दरों के मुताबिक, अमूल गोल्ड 500 एमएल अब 32 रुपये की जगह 33 रुपये में मिलेगा. अमूल ताजा यानी कि टोन्ड मिल्क 500 एमएल का दाम 26 रुपये से 27 रुपये कर दिया गया है. अमूल शक्ति 500 मिली का दाम 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गया है. अमूल ताजा छोटे पाउच के दाम में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है. बाकी हर तरह के दूध के दाम में 2 रुपये का इजाफा हुआ है.
अमूल गोल्ड का 500 एमएल का पैकेट 32 रुपये की जगह अब 33 रुपये में मिलेगा. इस तरह एक लीटर पर दो रुपये दाम बढ़ाए गए हैं. अमूल शक्ति पैक 30 रुपये तो अमूल ताजा 27 रुपये में मिलेगा. अमूल दूध पहले 64 रुपये लीटर मिलता था, उसका दाम अब 66 रुपये हो गया है. कीमतों में यह बढ़ोतरी 14 महीने बाद हुई है, क्योंकि 1 अप्रैल 2023 को गुजरात में अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.
ये भी पढ़ें:
अमूल ने 3 जून दिन सोमवार से देश के सभी बाजारों में दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नई कीमतों के मुताबिक अमूल गोल्ड 66 रुपये, अमूल शक्ति 60 रुपये और अमूल गाय 66 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. यह बढ़ोतरी उत्पादन की लागत में आई वृद्धि को देखते हुए की गई है. वैसे भी गर्मियों में दूध के उत्पादन में भारी गिरावट आती है जिससे किसानों और कॉपरेटिव पर भारी दबाव रहता है. इन सभी बातों पर ध्यान रखते हुए दूध और दही के दाम में बढ़ोतरी की गई है.
अमूल ने कहा है, यह ध्यान देने योग्य है कि फरवरी 2023 से, अमूल ने प्रमुख बाजारों में ताजा पाउच दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है. यह मूल्य वृद्धि ऑपरेशन और दूध के उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है. हमारे सदस्य संघों ने पिछले एक साल में किसानों की कीमत में लगभग 6-8 परसेंट की वृद्धि की है. अमूल एक नीति के रूप में उपभोक्ताओं द्वारा दूध और दूध उत्पादों के लिए भुगतान किए गए प्रत्येक रुपये का लगभग 80 पैसा दूध उत्पादकों को देता है. मूल्य संशोधन हमारे दूध उत्पादकों को लाभकारी दूध की कीमतें बनाए रखने और उन्हें अधिक दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करेगा. (नासिर हुसैन और बृजेश दोषी का इनपुट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today