देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के कोई भी बुजुर्ग पैसे के अभाव में बिना इलाज के अब नहीं रहेंगे. केंद्र सरकार देश के 70 साल तक के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देगी. आपको बता दें कि इस योजना में आम लोगों को भी 5 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज कराने की सुविधा दी जाती है. आयुष्मान भारत योजना के कार्ड प्राप्त लोग इस स्कीम के तहत 1350 बीमारियों के लिए मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. इसमें दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार देती है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसे ले सकते हैं इस योजना का लाभ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के जरूरतमंद किसानों और आम लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी. इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंदों का सरकार के द्वारा पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया जाता है. इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसलिए सरकार ने 70 साल तक के बुजुर्गों के लिए ये फैसला लिया है. इस योजना का लाभ लेने के लिए कार्ड बनाया जाता है. ये स्कीम स्वास्थ्य मंत्रालय चलाता है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार से पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती.
कोई बुजुर्ग पैसे के अभाव में बिना इलाज के न रहे, इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को ₹5 लाख तक के मुफ्त उपचार को मंजूरी दी है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 17, 2024
- माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/tuwEuQFbzG
जिन बुजुर्गों, किसानों और आम लोगों को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाना है. वो अब घर बैठे भी आसानी से अपनी कार्ड बना सकते हैं. उसके लिए उनको अपने फोन पर आयुषमान भारत योजना के पोर्टल पर जाना होगा. वहां जाकर कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद एक बाक्स खुलेगा, इसमें आधार संख्या के सामने वेरिफाई पर क्लिक करें. लाभार्थी के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालें. इसके बाद कंसेंट फॉर्म का बॉक्स खुलेगा. बॉक्स में सबसे नीचे दिए गए ऑप्शन पर टिक करना होगा. जिसके बाद अगली स्क्रीन पर लाभार्थी का नाम नीले बॉक्स में दिखेगा.
1. बॉक्स के नीचे ई-केवाईसी आधार ओटीपी चुने और वेरीफाई पर क्लिक करें.
2. ओटीपी डालने के बाद फिर से कंसेंट फॉर्म खुलेगा जिसमें लाभार्थी से संबंधित सूचना और फोटो डालें.
3. फिर मोबाइल के कैमरे से लाभार्थी की फोटो कैप्चर कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.
4. पेज में दिए गए एडिशनल इनफार्मेशन में सबसे पहले मोबाइल नंबर पर नो का विकल्प चुनते हुए लाभार्थी की अन्य सूचना भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
5. इसके बाद फोटो के नीचे दिए गए मैचिंग स्कोर 80 फीसद से अधिक होने पर बाक्स में ओके बटन पर क्लिक करके आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today