प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार की प्रमुख योजना ‘सुभद्रा’ समेत कई प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया. लॉन्चिंग में महिलाओं के खातों में 5-5 हजार रुपये भेजे गए. कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी शामिल हुए, उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. देशभर में कई राज्यों में लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं. इसी क्रम में ओडिशा में भी राज्य सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की राह में 'सुभद्रा योजना' की शुरूआत की है. इसके तहत महिलाओं को सालाना 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.
सुभद्रा योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से साल भर में 5-5 हजार रुपये की दो किस्तों के रूप में कुल 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योजना की लॉन्चिंग से पहले ट्रायल के तौर पर कई महिलाओं के खाते में एक-एक रुपये भेजे गए थे.
ये भी पढ़ें - आपको भी है पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त का इंतजार? जान लीजिए ये जरूरी बातें
यह योजना फिलहाल पांच वर्ष के लिए शुरू की गई है. इस योजना का लाभ केवल 21 साल से 60 साल तक की महिलाएं ले सकेंगी. इसके लिए 55,825 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है. ऐसे में जान लीजिए योजना से जुड़े वो नियम जो तय करते हैं कि आप इसका लाभ लेने के पात्र हैं या नहीं...
सुभद्रा योजना में दो प्रकार से- ऑनलाइन और ऑफलाइन आवदेन स्वीकार किए जा रहे हैं. ऑनलाइन आवेदन सुभद्रा योजना पोर्ट पर किया जा सकता है. वहीं, ऑफलाइन आवेदन के लिए आंगनबाड़ी केंद्र, मो सेवा केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर फ्री में प्रिंंटेड फॉर्म लेकर यहीं सभी दस्तावेजों के साथ भरकर जमा करना होगा. इसके बाद राज्य सरकार अपने डेटाबेस से आवेदन की जांच करेगी. गलत पाए जाने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा, जबिक सही आवेदनों को स्वीकार कर लाभर्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today