पीएम किसान योजनानवंबर का पहला हफ्ता बीतते ही किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PM किसान की 21वीं किस्त दिसंबर में जारी होने वाली है. लेकिन अगर आपने अब तक ई-केवाईसी, आधार लिंकिंग नहीं किया है तो आपका 21वीं किस्त का पैसा अटक सकता है. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे भी ऑनलाइन ई-केवाईसी या आधार डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं. आज हम आपको ऑनलाइन ई-केवाईसी का तरीका बताएंगे.
पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी सरकारी ऐप के जरिए भी की जा सकती है. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से PMKISAN GoI ऐप इंस्टॉल करनी होगी. इसके बाद 'e-KYC' विकल्प चुनना होगा. फिर अपना आधार नंबर दर्ज करें और फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए ई-केवाईसी पूरा करें.
पीएम किसान योजना के लिए केवाईसी ऑफलाइन माध्यम से भी करवा सकते हैं. इसके लिए आपको नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर यानी सीएससी में जाना होगा. यहां आप बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करवाकर केवाईसी पूर्ण कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने साथ आधार कार्ड और बैंक पासबुक ले जाना जरूरी होगा. इसके अलावा आप अपनी बैंक शाखा में भी जाकर आधार से संबंधित KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
e-KYC के जरिए सरकार यह सुनिश्चित करती है कि किस्त का पैसा किसान के बैंक खाते में ही जाए. दरअसल, कई बार स्कैमर्स किसानों के डेटा में फर्जीवाड़ा कर देते हैं, जिससे उन्हें किस्त का पैसा नहीं मिलता है. इस फर्जीवाड़े को रोकने और किसान के अकाउंट में ही पैसा पहुंचे इसके लिए ई-केवाईसी और आधार लिंकिंग को अनिवार्य किया गया है, जब किसान के रिकॉर्ड सभी जगह एक जैसे होते हैं, तभी उनके खाते में पैसा ट्रांसफर होता है. ऐसे में ई-केवाईसी बेहद जरूरी है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारतीय किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने वाली स्कीम है. इस योजना को चलाने का मकसद हर जरूरतमंद और गरीब किसान को आर्थिक लाभ पहुंचाना है, ताकि उसे खेती-किसानी में कोई परेशानी न आए. इसके लिए पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. वहीं, अब तक कुल 20 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. बता दें कि 2 अगस्त 2025 को पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की थी. वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PM किसान की 21वीं किस्त दिसंबर में जारी होने वाली है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today