PM Kisan स्कीम की 10 विशेषताएं जिन्हें आपको जानना है जरूरी, फटाफट करें चेक

PM Kisan स्कीम की 10 विशेषताएं जिन्हें आपको जानना है जरूरी, फटाफट करें चेक

आप अपने बैंक अकाउंट में चेक कर सकते हैं कि पीएम किसान के तहत 2000 रुपये आए या नहीं. एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकालकर भी इसे चेक कर सकते हैं. इस योजना के तहत सरकार 15 किस्तों में सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में अब तक 2 लाख 78 हजार करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर कर चुकी है. इसकी शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी.

Advertisement
PM Kisan स्कीम की 10 विशेषताएं जिन्हें आपको जानना है जरूरी, फटाफट करें चेकजानिए PM Kisan स्कीम की 10 विशेषताएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बुधवार को झारखंड के खूंटी से रिमोट का बटन दबाकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं क़िस्त जारी कर दी. जिसके अंतर्गत 8 करोड़ से अधिक किसानों को 18,000 करोड़ से अधिक की धनराशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई. आप अपने बैंक अकाउंट में चेक कर सकते हैं कि पैसा आया या नहीं. एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकालकर भी इसे चेक कर सकते हैं. इस योजना के तहत सरकार 15 किस्तों में सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में अब तक 2 लाख 78 हजार करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर कर चुकी है. इसकी शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी.

किसानों को इसकी 15वीं क़िस्त का इंतजार खत्म हो गया लेकिन आइए अब जान लेते हैं कि पीएम किसान की 10 विशेषताएं कौन-कौन सी हैं. इसके 8 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को यह जानना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan: पीएम किसान स्कीम की 15वीं किस्त जारी, 8 करोड़ किसानों के खाते में आए पैसे

योजना के बारे में जानिए

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब पाने के लिए अब आप पीएम किसान एआई चैटबॉट- किसान ई-मित्र से योजना से जुड़े सभी समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

पीएम किसान योजना से किसानों को खेती और कृषि सक्रियता को समर्थन मिलता है. यह उन्हें बेहतर खेती तकनीकियों, खरीफ और रबी की फसलों के लिए बेहतर बीज, खाद्य और जल संसाधनों के उपयोग के लिए सक्षम बनाता है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से मिलने वाली सालाना 6,000 रुपये की राशि का किसान अपनी खेती से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में उपयोग करते हैं.

पीएम किसान योजना में आवेदन करना बहुत आसान है, आप भी इस योजना का लाभ उठाएं, आधिकारिक पोर्टल http://pmkisan.gov.in पर जाएं.

पीएम किसान केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसकी किस्त 1 दिसंबर 2018 से मिलनी शुरू हो गई थी, लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी. उद्देश्य भूमिधारक किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए डायरेक्ट मदद पहुंचाना था.

पीएम-किसान के तहत नामांकन के लिए, किसान को राज्य सरकार द्वारा नामित स्थानीय पटवारी/राजस्व अधिकारी/नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

किसान कॉर्नर के माध्यम से अपने आधार कार्ड के अनुसार किसान अपने नाम को पीएम-किसान डेटाबेस में भी सुधार कर सकते हैं.

लाभार्थियों के गाँव-वार विवरण पीएम-किसान पोर्टल (http://pmkisan.gov.in ) के किसान कॉर्नर पर भी उपलब्ध हैं.

कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) को नामित फीस के भुगतान पर पीएम-किसान योजना के लिए किसानों का पंजीकरण करने के लिए अधिकृत किया गया है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य किसानों की डायरेक्ट मदद करना, उचित फसल स्वास्थ्य, उचित उपज और कृषि आय बढ़ाना है. इसके तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 86 लाख क‍िसानों को द‍िया द‍िवाली का तोहफा, खाते में पहुंचे 1720 करोड़ रुपये 

 

POST A COMMENT