PM Kisan: पीएम किसान स्कीम की 15वीं किस्त जारी, 8 करोड़ किसानों के खाते में आए पैसे

PM Kisan: पीएम किसान स्कीम की 15वीं किस्त जारी, 8 करोड़ किसानों के खाते में आए पैसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी में एक कार्यक्रम में पीएम किसान की 15वीं किस्त जारी की. डीबीटी यानी कि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत देश के आठ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में दो हजार रुपये की किस्त जमा कराई गई. इस योजना में सरकार हर किसान को साल में छह हजार रुपये देती है.

Advertisement
PM Kisan: पीएम किसान स्कीम की 15वीं किस्त जारी, 8 करोड़ किसानों के खाते में आए पैसेपीएम किसान स्कीम की 15वीं किस्त जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी से पीएम किसान सम्मान निधि यानी कि PM Kisan Scheme की 15वीं किस्त जारी की. इसमें देश के आठ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से दो हजार रुपये की किस्त जारी की गई. यह पीएम किसान की 15वीं किस्त है जिसमें किसानों के खाते में ऑनलाइन दो हजार रुपये जमा कराए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी झारखंड दौरे पर हैं और वे जनजातीय समुदाय के लिए एक खास योजना भी शुरू कर रहे हैं.

पीएम क‍िसान योजना के तहत पात्र क‍िसानों को 2000-2000 रुपये की तीन क‍िस्तों में सालाना 6000-6000 रुपये द‍िए जाते हैं. आज यानी बुधवार को भी क‍िसानों के अकाउंट में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर क‍िए गए. प्रधानमंत्री ने रिमोट के एक बटन को क्लिक कर पैसा ट्रांसफर किया. योजना के तहत अब तक देश के क‍िसानों को करीब 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से अध‍िक की रकम दी जा चुकी है. आज ट्रांसफर हुई रकम के साथ कुल लगभग 2.80 लाख करोड़ रुपये हो गए. यह वित्तीय सहायता किसानों को उनकी कृषि और अन्य आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने में सहायता करती है.

क्या है पीएम किसान का नियम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के निर्धारित प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक वर्ष अनिवार्य रूप से 5% लाभार्थियों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाता है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्तयक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से किसान परिवारों के बैंक अकाउंट में हर 4 महीनें में 3 समान किस्तों में प्रति वर्ष 6000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है. पीएम किसान पोर्टल (http://pmkisan.gov.in) के किसान कॉर्नर पर किसान अपने भुगतान की स्थिति की जांच कर सकते हैं. पीएम किसान योजना दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में एक है जिसमें किसानों को आधार कार्ड से जुड़े बैंक खातों में 6 हजार रुपये सालाना राशि, तीन किस्तों में सीधे ट्रांसफर की जाती है.

ये भी पढ़ें: भारी पड़ेगी एमएसपी पर बोनस देने की घोषणा, बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने क‍िया है क‍िसानों से वादा

पीएम मोदी ने अपनी केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों और ग़रीब कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बुधवार को बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड के खूंटी में उलिहातु गांव से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की. आज़ादी के बाद पहली बार कोई केंद्र सरकार अपनी उपलब्धियों प्रचार और प्रसार के लिए सरकारी यात्रा निकाल रही है. पीएम मोदी आदिवासी नेता बिरसा मुंडा के जन्मस्थान का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं.

मोदी सरकार की ये “विकसित भारत की संकल्प यात्रा” बुधवार से 25 जनवरी तक देशभर के सभी जिलों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा में समय-समय केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल शामिल होंगे. इस यात्रा का संचालन और मॉनिटरिंग केंद्र सरकार के आला अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: GM Mustard DMH 11: जीएम सरसों की खेती में अदालती पेंच फंसा, क्या इस सीजन नहीं हो पाएगी बुवाई? जानिए 

स्कीम की जानकारी देगी सरकार

इस यात्रा के पूरे देश में जनता को आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान, जल जीवन मिशन, जन धन योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम प्रणाम और पीएम पोषण अभियान और ग़रीब कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. इन योजनाओं का लाभ कैसे लिया जा सकता है, इसकी जानकारी भी दी जाएगी. इस यात्रा के दौरान देश भर में 3,000 वैन दो महीने तक चलेगी. 

 

POST A COMMENT