Irrigation Project: छत्तीसगढ़ में 14 नए सिंचाई प्रोजेक्‍ट्स को मंजूरी, एक लाख हेक्टेयर जमीन होगी सिंच‍ित

Irrigation Project: छत्तीसगढ़ में 14 नए सिंचाई प्रोजेक्‍ट्स को मंजूरी, एक लाख हेक्टेयर जमीन होगी सिंच‍ित

छत्तीसगढ़ सरकार ने सिंचाई क्षमता बढ़ाने के लिए 14 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनसे एक लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई बैठक में सिंचाई नेटवर्क विस्तार, भूजल सुधार और पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ करने पर विस्तृत चर्चा हुई.

Advertisement
Irrigation Project: छत्तीसगढ़ में 14 नए सिंचाई प्रोजेक्‍ट्स को मंजूरी, एक लाख हेक्टेयर जमीन होगी सिंच‍ितसिंचाई परियोजना (सांकेतिक तस्‍वीर)

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार को 14 नई सिंचाई परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी दी है. इन परियोजनाओं के पूरा होने पर राज्य में लगभग एक लाख हेक्टेयर अतिरिक्त कृषि भूमि सिंचाई के दायरे में आएगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ सिंचाई परियोजना बोर्ड की 33वीं बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया.

किसानों की आय बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता: साय

बैठक में राज्य की सिंचाई क्षमता बढ़ाने, भूजल स्तर में सुधार लाने तथा शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाना और कृषि उत्पादन में तेजी लाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए सिंचाई नेटवर्क का विस्तार तेजी से किया जा रहा है, ताकि वर्षा पर निर्भरता कम हो और खेती अधिक उत्पादक बन सके.

'ग्राउंडवाटर रिचार्ज को मिलेगा बढ़ावा'

साय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रस्तावित परियोजनाओं के तकनीकी खाके, लागत और संभावित लाभों पर तेजी से काम करते हुए इन्हें जल्द धरातल पर उतारा जाए, जिससे राज्य के सभी क्षेत्रों विशेषकर मैदानों, सरगुजा और बस्तर में संतुलित विकास सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि नई परियोजनाएं सिंचाई के साथ-साथ ग्राउंडवाटर रिचार्ज को भी बढ़ावा देंगी, जिससे पेयजल आपूर्ति की समस्या कम होगी.

इन प्रोजेक्‍ट्स को मिली मंजूरी

स्वीकृत परियोजनाओं में बस्तर जिले में देउरगांव और मटनार बैराज-कम-लिफ्ट सिंचाई परियोजनाएं, रायपुर जिले के आरंग ब्लॉक में महनदी पर मोहमेड़ा-सिरपुर बैराज, बिलासपुर जिले में छपरीटोला फीडर जलाशय परियोजना, खरंग-अहिरन लिंक परियोजना, जशपुर में बगिया बैराज-कुम-प्रेशराइज्ड लिफ्ट सिंचाई परियोजना और सामोदा बैराज से कुम्हारी जलाशय तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य शामिल हैं.

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. अधिकारियों का कहना है कि इन परियोजनाओं से न केवल सिंचाई क्षमता बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी व्यापक गति मिलेगी.

वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को आए बिहार चुनाव परिणाम को लोकतंत्र और सुशासन की जीत करार दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों ने एक बार फिर एंटी-इनकंबेंसी के मिथक को तोड़ दिया है. साय ने कहा कि बिहार, जिसने दुनिया को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया, ने इस बार और भी बड़े जनादेश के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है. एनडीए, जिसमें बीजेपी और जेडीयू मुख्य घटक हैं, 243 सदस्यीय विधानसभा में 200 से अधिक सीटें हासिल करने की ओर बढ़ रहा है. साय ने इसे जनता की स्पष्ट पसंद और सुशासन पर मुहर बताया.

(पीटीआई)

POST A COMMENT