Women Empowerment : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, फर्जीवाड़े से बचें आवेदक

Women Empowerment : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, फर्जीवाड़े से बचें आवेदक

छत्तीसगढ़ की नवगठित विष्णुदेव साय सरकार ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए 'महतारी वंदन योजना' को लागू कर दिया है. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसके साथ ही कुछ फर्जी वेब पोर्टल भी सक्रिय होने की जानकारी मिलने पर सरकार ने आवेदकों को Online Fraud से बचने के लिए आगाह किया है.

Advertisement
Women Empowerment : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, फर्जीवाड़े से बचें आवेदकछत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है

एमपी में भाजपा के लिए Game Changer साबित हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना और लाडली बहना योजना की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की साय सरकार ने महतारी वंदन योजना को लागू कर दिया है. जानकारों की राय में एमपी में लाड़ली योजनाओं की लोकप्रियता के कारण महिलाओं का भाजपा को भरपूर समर्थन मिलने से ही चुनाव में बाजी पलट गई थी. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुछ इसी तरह की उम्मीद में भाजपा सरकार ने महतारी वंदन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विवाहित महिलाओं को 1000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता देने वाली इस योजना को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. सोमवार को आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही पहले दिन 1 लाख 81 हजार से अधिक महिलाओं ने महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन कर दिया है.

ऑनलाइन फ्रॉड भी शुरू

महतारी वंदन योजना का लाभार्थी बनने के लिए महिलाओं में होड़ शुरू हो गई है. इसके लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की संख्या एक दिन के भीतर ही 1.81 लाख पहुंच गई है. इस कारण से राज्य में Online Fraud करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं. हालांकि सरकारी तंत्र को तत्काल इसकी भनक भी लग गई है. इसके मद्देनजर सरकार की ओर से तुरंत आवेदकों को इस तरह के फर्जीवाड़े से बचने के लिए आगाह करना शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें, Chhattisgarh Kisan Mela : सीएम साय ने किसानों को दिया भरोसा, समय से पहले पूरी होगी मोदी की हर गारंटी

महिला बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना के आवेदन के लिए Social Media Platform पर वायरल हो रहे Fake weblink से महिलाओं को सावधान रहने की अपील की है. विभाग ने आवेदकों को परामर्श जारी किया है कि वे ऑनलाईन आवेदन सिर्फ Government Website और Mobile App से ही करें. इसके लिए विभाग द्वारा अलग से वेबसाइट www.mahtarivandan.cgstate.gov.in और मोबाइल ऐप जारी किया गया है. इसके माध्यम से ही महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती है. इसके अलावा महिलाएं अपने इलाके के आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) और वार्ड प्रभारी से संपर्क कर उनके Login User ID से भी आवेदन कर सकती है.

ये लिंक हुए वायरल

विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि आवेदन करने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पात्र आवेदकों को फॉर्म भरने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा फर्जी लिंक सोशल मीडिया में वायरल  किया गया है. महिलाओं के मोबाइल, व्हाट्सअप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से https://www.mahtarivandanyojana.info/beneficiary-apply नाम से लिंक आएं तो इस लिंक का उपयोग नहीं करें. साथ ही कुछ फर्जी फोन कॉल के माध्यम से भी आवेदन करने के लिए महिलाओं को फोन किए जाने की जानकारी शासन को मिली है. इसके मद्देनजर विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस योजना का आवेदन कराने के लिए किसी भी निजी संस्था अथवा व्यक्ति को अधिकृत नहीं किया गया है.

विभाग ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना कार्यालय और नगरीय क्षेत्रों में वार्ड कार्यालय में इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए  फार्म भरे जा रहे हैं. पात्र आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.

ये है आवेदन की अंतिम तिथि

इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि आगामी 20 फरवरी निर्धारित की गई है. इसके बाद 21 फरवरी को आवेदकों की Provisional List सूची जारी की जाएगी. इस लिस्ट पर आपत्ति 21 से 25 फरवरी तक की जा सकेगी. आपत्तियों का निराकरण 26 से 29 फरवरी तक किया जाएगा.

इसके आद आवेदकों की Final List का प्रकाशन 1 मार्च को करने के बाद स्वीकृति पत्र 5 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे. इसके आधार पर पात्र महिला हितग्राहियों को योजना की सहायता राशि 8 मार्च को DBT के माध्यम से बैंक खातों में जमा करा दी जाएगी.

पात्रता की शर्त

महतारी वंदन योजना के लिए छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी विवाहित महिलाएं ही पात्र होंगी. आवेदक की न्यूनतम उम्र 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष होना चाहिए. इस योजना में विधवा, तकालशुदा, परित्यक्ता महिलाएं भी पात्र होंगी. हितग्राही पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रुपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा.  सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रुपये से कम पेंशन राशि प्राप्त होने पर शेष अंतर राशि का भुगतान किया जाएगा.

इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला को स्वसत्यापित अपनी पासपोर्ट साईज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र, स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड, यदि हो तो स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड, विवाह का प्रमाण पत्र या ग्राम पंचायत एवं स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. यदि विवाहित होने की पुष्टि के संबंध में कोई भी दस्तावेज उपलब्ध न हो तो, विवाहित महिला द्वारा स्वघोषणा शपथ पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है.

विधवा होने की स्थिति में पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र, परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी, वार्ड या ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची या स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस, पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति, स्वघोषणा पत्र या शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा. यदि महिला हितग्राही के पास मोबाइल फोन नहीं है, तो इसके स्थान पर हितग्राही द्वारा राशन कार्ड की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य तौर पर पेश करनी होगी.

ये भी पढ़ें, RAEO Exam 2023 : छत्तीसगढ़ में ग्रामीण कृष‍ि विस्तार अधिकारी की प्रवेश परीक्षा होगी 4 फरवरी को

साय होंगे छत्तीसगढ़ की महिलाओं के भाई

लाडली योजनाओं के कारण एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पूरे राज्य में महिलाओं के लिए भाई और युवाओं में मामा के नाम से लोकप्रिय हैं. इसी तर्ज पर महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने वाली महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 8 मार्च को जारी करते समय सीएम साय छत्तीसगढ़ की महिलाओं के भाई की भूमिका में होंगे. छत्तीसगढ़ की महिलाओं में इस योजना को लेकर जो उत्साह है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अकेले रायपुर जिले में ही 13 हजार से अधिक महिलाओं ने पहले दिन आवेदन कर दिया. जबकि जनजातीय बहुल दूरदराज के सुकमा इलाके में भी पहले दिन 1592 महिलाओं ने आवेदन किया.

रायपुर की आवेदक सविता साहू ने कहा कि तीज-त्यौहार में उन्हें, मायके से जो भेंट मिलती है, उसको वह मनचाहा खर्च करती हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री साय भी उनके लिए भाई की तरह ही लग रहे हैं, जो हर महीने तीज की राशि के रूप हजार रुपए देंगे.

महिलाओं को आवेदन भरने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए हैं. सभी जिला कलेक्टरों को कम से कम समय में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के लिए निर्देशित किया गया है. प्रक्रिया में अधिक समय न लगे इसके लिए प्रशासन ने आवेदन संबंधी नियम आवेदकों को बताने के लिए भी कर्मचारी नियुक्त किये हैं.

POST A COMMENT