मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार की लाडली बहना योजना (Ladli Behna scheme) के तहत महिला लाभार्थियों को दिए जाने वाले 1,000 रुपये हर महीने चरणबद्ध तरीके से तीन गुना बढ़ाए जाएंगे. इसका मतलब हुआ कि अभी जिन महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिल रहे हैं, उसे भविष्य में बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दिया जाएगा. इस तरह साल में 36,000 रुपये की राशि महिलाओं को दी जाएगी. इसमें वो महिलाएं भी शामिल हैं जो खेती-बाड़ी के काम में जुड़ी हैं. करीब 1.25 करोड़ महिलाओं को कवर करने वाली इस योजना की घोषणा मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले की गई है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर में एक प्रोग्राम में कहा, "(मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत) 12,000 रुपये की वार्षिक राशि को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 36,000 रुपये प्रति वर्ष किया जाएगा." इस दौरान उन्होंने हिट गीत 'फूलों का तारों का' की कुछ पंक्तियां भी गाईं. पुराने जमाने की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' का यह गाना भाई-बहन के बीच के प्यार को बयां करता है.
ये भी पढ़ें: PM-PRANAM: क्या है पीएम-प्रणाम योजना, किसानों को क्या होगा फायदा?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह योजना उन्हें (महिलाओं) आत्मनिर्भर बनाएगी और महिलाओं को अपने मायके जाने के लिए (पैसे के लिए) अपने पति पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. अच्छी बात ये है कि मध्य प्रदेश में 5,39,87,876 वोटर्स में से 2,60,23,733 महिलाएं हैं. अपने भाषण के दौरान चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की और कहा कि वे देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं.
#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना
— Agriculture Department, MP (@minmpkrishi) June 30, 2023
---
बहनों का बढ़ा आत्मसम्मान
योजना के अंतर्गत ₹3000 तक बढ़ेगी राशि#मैं_शिवराज_की_लाड़ली_बहना #JansamparkMP pic.twitter.com/iEhPniGgZt
मुख्यमंत्री ने विजयपुर में आयोजित समारोह में कहा, ''प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नौ स्वर्णिम वर्षों में, हमारे देश ने सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति की है और दुनिया का सिरमौर बन गया है.'' इस समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र तोमर भी मौजूद थे. चौहान ने कहा कि पीएम मोदी ने यहां कूनो राष्ट्रीय उद्यान में महत्वाकांक्षी चीता पुनरुत्पादन परियोजना शुरू की है, जो राज्य के पिछड़े चंबल क्षेत्र में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देगी.
ये भी पढ़ें: गन्ना किसानों को सरकार की सौगात, अब 315 रुपये प्रति क्विंटल होगा एफआरपी
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today