अब इस खेती पर सरकार दे रही 62500 रुपये की सब्सिडी, किसान फटाफट करें अप्लाई

अब इस खेती पर सरकार दे रही 62500 रुपये की सब्सिडी, किसान फटाफट करें अप्लाई

केला की खेती देश के कई राज्यों में की जाती है. राज्य सरकारों के स्तर से भी इस तरह की खेती करने को प्रमोट किया जाता है. बिहार सरकार ने किसानों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसके लिए सरकार किसानों को सब्सिडी दे रही है.

Advertisement
अब इस खेती पर सरकार दे रही 62500 रुपये की सब्सिडी, किसान फटाफट करें अप्लाईअब इस खेती पर सरकार दे रही 62500 रुपये की सब्सिडी, फोटो साभार: freepik

देश के किसान अब पुरानी तकनीकों और परंपरागत फसलों की खेती को छोड़कर कई अलग-अलग तरह की खेती करने लगे हैं. वहीं सरकार भी किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए नए-नए तरीके की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करती रहती है. खेती करने में किसानों कई बार लागत थोड़ी कम आती है तो कई बार खर्चा बढ़ जाता है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार किसानों के खर्च को कम करने के लिए सब्सिडी देती है. इससे किसानों की जेब पर बोझ कम पड़ता है. इसी कड़ी में बिहार सरकार राज्य के किसानों को टिश्यू कल्चर विधि से केले की खेती करने पर सब्सिडी दे रही है. इसका लाभ उठाकर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं.

कितनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार में बड़ी संख्या में किसान केले की खेती से जुड़े हुए हैं. इससे किसानों की अच्छी इनकम भी होती है. वहीं बिहार के हाजीपुर का चीनिया केला काफी मशहूर है. अब राज्य सरकार केले की खेती को बढ़ावा देने के लिए टिश्यू कल्चर विधि से केले की खेती करने वाले किसानों की मदद करने जा रही है. एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत टिश्यू कल्चर की खेती करने वाले किसानों को सरकार द्वारा 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:- अगस्त में दिखेगा अल नीनो का असर! अमेरिका की इस मौसम एजेंसी ने किया दावा

दरअसल एक हेक्टेयर में केले की खेती की जाती है तो उसपर करीब सवा लाख रुपये का खर्च आता है. राज्य सरकार इतनी लागत पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है. इस तरह किसानों की 62500 रुपये की सीधे तौर पर बचत होगी. बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

क्या है टिश्यू कल्चर विधि

टिश्यू कल्चर विधि खेती की एक तकनीक है. इसमें कम समय में ही केला तैयार कर लिया जाता है. समय कम लगने के साथ ही पौधे की क्वालिटी बेहतर होती है. साथ ही पौधे अधिक हेल्दी होते हैं. वहीं उपज बढ़ने से किसानों की इनकम बढ़ जाती है. देश में बड़ी संख्या में किसान इस तरह की खेती करना पसंद करते हैं.

यहां करें आवेदन

राज्य के जिन किसानों को टिश्यू कल्चर से केले की खेती करने की इस सब्सिडी का लाभ उठाना हो, वे ऑनलाइन जाकर जानकारी ले सकते हैं. साथ ही आवेदन भी कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को बिहार बागवानी विभाग की आधाकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके अलावा किसान अपने जिले में सहायक निदेशक उद्यान से भी इस संबंध में जानकारी ले सकते हैं.

POST A COMMENT