अरविंद केजरीवाल ने भारत की  तुलना रूस और पाकिस्‍तान से की, पीएम मोदी को बताया पुतिन जैसा

अरविंद केजरीवाल ने भारत की  तुलना रूस और पाकिस्‍तान से की, पीएम मोदी को बताया पुतिन जैसा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान देकर अपने लिए विवाद खड़ा कर लिया है. उन्‍होंने एक रैली को संबोधित करते हुए देश की स्थिति की तुलना रूस से कर डाली. साथ ही उन्‍होंने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत 'बहुत खतरनाक' दौर से गुजर रहा है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल ने भारत की  तुलना रूस और पाकिस्‍तान से की, पीएम मोदी को बताया पुतिन जैसा मुंबई में अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को बताया पुतिन के जैसा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान देकर अपने लिए विवाद खड़ा कर लिया है. उन्‍होंने एक रैली को संबोधित करते हुए देश की स्थिति की तुलना रूस से कर डाली. साथ ही उन्‍होंने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत 'बहुत खतरनाक' दौर से गुजर रहा है. शुक्रवार को केजरीवाल मुंबई में थे और यहां पर वह बांद्रा कुर्ला कॉम्‍प्‍लेक्‍स (बीकेसी) में इंडिया ब्‍लॉक की रैली को संबोधित कर रहे थे. 

देश के हालात बेहद खतरनाक  

रैली में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, 'इस समय देश में हालात बहुत खतरनाक हैं. पुतिन रूस के राष्‍ट्रपति हैं. पुतिन ने या तो सभी प्रतिद्वंद्वी नेताओं को जेल भेज दिया या उन्हें मरवा दिया और फिर चुनाव कराए और 87 प्रतिशत वोट हासिल किए.' इसके बाद उन्‍होंने कहा, 'बांग्लादेश में हाल ही में चुनाव हुए. सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया और शेख हसीना चुनाव जीत गईं. पाकिस्तान के चुनाव में देश के सबसे वरिष्‍ठ नेता इमरान खान को जेल में डाल दिया गया, उनकी पार्टी को नष्ट कर दिया गया, उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह छीन लिया गया और चुनाव कराए गए.' इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मोदी जी बांग्लादेश और पाकिस्तान से सीख लेकर, भारत में भी वही चीजें दोहराने की कोशिश कर रहे हैं.' 

यह भी पढ़ें-रायबरेली में राहुल गांधी ने किया बड़ा वादा, बोले- 4 जून के बाद किसानों के लिए करेंगे यह काम

20 मई को होना है मतदान 

गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में करीब 50 दिन की कैद के बाद 10 मई को अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है. केजरीवाल ने कहा, 'उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया, मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया गया. कांग्रेस पार्टी का बैंक खाता जब्त कर लिया गया. इस तरह आप चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.' केजरीवाल की मानें तो यह कायरता की निशानी है.  मुंबई की 6 सीटों सहित महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर पांचवें और अंतिम चरण में 20 मई को मतदान होगा. 

यह भी पढ़ें-सपा के पूर्व विधायक मनोज पांडे बीजेपी में शामिल, रायबरेली में कांग्रेस को देंगे झटका!   

याद दिलाया वह दौर 

इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रैली में कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ एक अंतर्धारा चल रही है और इसीलिए प्रधानमंत्री डरे हुए हैं.  उन्होंने दावा किया कि मोदी रोजगार सृजन और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस अवसर पर राष्‍ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्‍ट्र जानता है कि शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे ने मुश्किल समय में मोदी की मदद की थी, लेकिन प्रधानमंत्री अब यह भूल गए हैं. 

 

POST A COMMENT