Lok Sabha Election 2024: रायबरेली में राहुल गांधी ने किया बड़ा वादा, बोले- 4 जून के बाद किसानों के लिए करेंगे यह काम

Lok Sabha Election 2024: रायबरेली में राहुल गांधी ने किया बड़ा वादा, बोले- 4 जून के बाद किसानों के लिए करेंगे यह काम

राहुल गांधी ने आगे कहा कि यहां पर बंद कर रखा है, कम से कम लोगों को देते हैं, हम फिर से मनरेगा अच्छी तरह चालू करेंगे और 250 रुपए नहीं, 400 रुपए मनरेगा के लिए आपको मिलेगा. 

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: रायबरेली में राहुल गांधी ने किया बड़ा वादा, बोले- 4 जून के बाद किसानों के लिए करेंगे यह कामराहुल गांधी ने कहा- आपकी मेहनत का सही पैसा आपको इंडिया गठबंधन की सरकार देगी.

Uttar Pradesh News: रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया, अमेठी के सारे के सारे गरीब किसानों का कर्जा माफ करके हम दिखाएंगे. राहुल गांधी शुक्रवार को रायबरेली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. राहुल गांधी ने कहा आप ये मत समझिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं, मैं आपका हूं, अमेठी का हूं, था, और रहूंगा.

किसानों को मिलेगा मिनिमम सपोर्ट प्राइस

राहुल ने कहा कि अमेठी में, उत्तर प्रदेश में आपको सही दाम नहीं मिलता, किसानों को अनाज के लिए, शूगरकेन के लिए, आलू के लिए, गन्ने के लिए सही दाम नहीं मिलता, मार्केट में जाओ, कुछ भी खरीदो उसका सही दाम मिलता है, चिप्स का पैकेट खरीदो, उस पर प्राईस लिखी होती है, मगर जब किसान अपनी मेहनत का अनाज, शूगरकेन बेचना चाहता है, तो उसे कहा जाता है- भईया, तुम्हे सही पैसे नहीं मिलेंगे, सही दाम नहीं मिलेगा, इसलिए अमेठी के सारे के सारे किसानों अच्छी तरह सुनो, 4 जून के बाद कानूनी मिनिमम सपोर्ट प्राइस आपको मिलेगा. आपकी मेहनत का सही पैसा आपको इंडिया गठबंधन की सरकार देगी.

आंगनवाड़ी महिलाओं को नहीं मिलता सही पैसा

राहुल गांधी ने आगे कहा कि यहां पर बंद कर रखा है, कम से कम लोगों को देते हैं, हम फिर से मनरेगा अच्छी तरह चालू करेंगे और 250 रुपए नहीं, 400 रुपए मनरेगा के लिए आपको मिलेगा. आशा और आंगनवाड़ी की महिलाएं, जो अमेठी में अलग-अलग काम करती हैं, मैं जानता हूं, आपने मुझे बताया था कि आपको सही पैसा नहीं मिलता है, 4 जून, आपकी आमदनी हम दोगुनी करने जा रहे हैं. जो आपको आज मिल रहा है, दोगुना आपको 4 जून के बाद मिलेगा.

उत्तर प्रदेश के गरीबों की बनेगी लिस्ट

उन्होंने कहा कि अमेठी के सारे के सारे गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी, उत्तर प्रदेश के गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी, हर प्रदेश के गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी, 4 जून को. हर गरीब परिवार में से अमेठी के हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा, एक महिला का नाम अमेठी के हर गरीब परिवार में से चुना जाएगा, वैसा ही जैसे अमेठी में होगा, वैसे ही पूरे हिंदुस्तान में होगा और फिर 5 जून को हम कानून बना देंगे, भाईयो और बहनो, अमेठी के हर गरीब परिवार में एक महिला चुनी जाएगी, उसके बैंक अकाउंट में साल का 10 हजार नहीं, 50 हजार नहीं, 70 हजार नहीं, 80 हजार नहीं, 90 हजार नहीं, साल का 1 लाख रुपया बैंक अकाउंट के अंदर.

4 जुलाई- 8,500 रुपए बैंक अकाउंट के अंदर; 4 अगस्त- 8,500 रुपए, हर महीने पहली तारीख, खटाखट, खटाखट, खटाखट, खटाखट अंदर,  मीडिया वाले जो बोलना चाहते हैं, बोलो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और मैं बता रहा हूं, ज्यादा बोला तो, 1 लाख नहीं, 2 लाख कर देंगे. मैं तंग आ गया हूं, 24 घंटे मीडिया वाले अमीरों की बात करते हैं.

रायबरेली और अमेठी का बराबर होगा विकास

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं रायबरेली का एमपी होऊंगा, मगर मैं भी अमेठी का एमपी होऊंगा. आप ये मत सोचो, मैं आपको बता रहा हूं, जो भी रायबरेली के लिए होगा, लिख लो आप, जो भी रायबरेली के लिए होगा, वहीं एग्जैक्ट चीज अमेठी के लिए होगी. अगर 10 रुपए विकास के लिए रायबरेली जाएंगे, तो 10 रुपए विकास के लिए अमेठी आएंगे. अगर 500 करोड़ रुपए आए, हजार करोड़ रुपए आए, हाईवे आए, इंफ्रास्ट्रक्चर आए, पुल आए, जो भी आएगा, राहुल गांधी आपको वायदा कर रहा है, जो भी रायबरेली में आएगा, उतना ही अमेठी में आएगा.

बीजेपी ने किया अमेठी का नुकसान

राहुल गांधी ने अमेठी के लोगों को अपनेपन का प्यार उड़ेलते हुए कहा कि मैं आपसे कहना चाहता था. दिल से मैं जुड़ा हूं, मैं आपका हूं और जो भी आप मुझसे चाहेंगे, हमारी सरकार बनेगी, आपको मिलेगा, मैं दिल से आपको कह रहा हूं. बीजेपी ने अमेठी का नुकसान किया है. आपसे फूड पार्क छीना, ये जो एके-47 की फैक्ट्री थी, उसका कॉन्ट्रैक्ट छीना, पब्लिक सेक्टर की जो फैक्ट्री थी, उनको प्राइवेटाइज कर रहे हैं, रेलवे को प्राइवेटाइज कर रहे हैं, आरक्षण छीनने की कोशिश कर रहे हैं, कॉन्स्टीट्यूशन को रद्द करने की कोशिश कर रहे हैं, वो सब है, मगर अमेठी को इन्होंने नुकसान पहुंचाया है, आपकी इमेज को नुकसान पहुंचाया है. हम चाहते हैं कि अमेठी चमकता हुआ सितारा हो, पूरी दुनिया में आपका नाम हो और जो पहले विकास होता था, वही विकास एक बार फिर अमेठी में हो.

 

POST A COMMENT