scorecardresearch
पत्तियां बता देंगी पौधे में किस पोषक तत्व की कमी है, इन लक्षणों पर तुरंत करें गौर

पत्तियां बता देंगी पौधे में किस पोषक तत्व की कमी है, इन लक्षणों पर तुरंत करें गौर

किसानों के लिए यह पहचान करना काफी मुश्किल हो जाता है कि पौधों में किस चीज की कमी है. जिसके चलते किसान फसलों में सही खाद का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में इन समस्याओं को पहचानने के लिए आप पत्तियों की मदद ले सकते हैं. वो कैसे, आइए जानते हैं.

advertisement
पत्तियों से पौधों की बीमारियों को समझें पत्तियों से पौधों की बीमारियों को समझें

फसलों में कई पोषक तत्वों की कमी हो जाती है. जिससे न सिर्फ फसलों की ग्रोथ रुक जाती है बल्कि फसल उत्पादन भी प्रभावित होता है. लेकिन किसानों के लिए यह पहचान करना काफी मुश्किल हो जाता है कि पौधों में किस चीज की कमी है. जिसके चलते किसान फसलों में सही खाद का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में इन समस्याओं को पहचानने के लिए आप पत्तियों की मदद ले सकते हैं. आपने कई बार देखा होगा कि पौधों में किसी तरह की बीमारी होने पर पौधों की पत्तियां सूखने लगती हैं या अलग दिखने लगती हैं. आप पत्तियों को देखकर पौधों की बीमारी का पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

पोषक तत्वों की कमी के लक्षण

  • बोरोन: पौधों में बोरोन की कमी के कारण नई पत्तियां गुच्छों का रूप ले लेती हैं और तने और फल फटने लगते हैं. इसका मतलब है कि पौधे में बोरोन की कमी है.
  • सल्फर: इसकी कमी के कारण नई पत्तियों का रंग हल्का हरा-पीला हो जाता है. दलहनी फसलों में गांठें कम बनती हैं.
  • मैंगनीज: इसकी कमी के कारण नई पत्तियों का ऊपरी भाग भूरा हो जाता है और पत्तियां पीली से भूरी हो जाती हैं.
  • जिंक: जिंक की कमी के कारण पुरानी पत्तियों पर हल्के पीले रंग के धब्बे दिखना, शिराओं के दोनों ओर रंगहीन धारियां इसकी कमी के लक्षण हैं.
  • मैग्नीशियम: इसकी कमी के कारण पुरानी पत्तियों की शिराएं हरी रहती हैं लेकिन उनके बीच का स्थान पीला हो जाता है. पत्तियां छोटी और पतली हो जाती हैं.
  • फास्फोरस: फास्फोरस की कमी के कारण पौधों में पत्तियां और तने लाल या बैंगनी हो जाते हैं. जड़ों के फैलाव में कमी आ जाती है.
  • कैल्शियम: कैल्शियम की कमी के कारण नई पत्तियां पीली या काली हो जाती हैं. पत्तियों का आकार छोटा हो जाता है.
  • आयरन: आयरन की कमी के कारण नई पत्तियों की शिराओं के बीच का क्षेत्र पीला पड़ जाता है. अत्यधिक कमी होने पर पत्तियाँ हल्के सफेद रंग की हो जाती हैं.
  • कॉपर: कॉपर की कमी के कारण पत्तियों की शिराओं के सिरे छोटे और मुड़े हुए, हल्के हरे से पीले हो जाते हैं.
  • मोलिब्डेनम: पत्ती के किनारे झुलस सकते हैं, मुड़ सकते हैं या कटोरे का आकार ले सकते हैं.
  • पोटेशियम: पोटेशियम की कमी के कारण पुरानी पत्तियों के किनारे पीले पड़ जाते हैं और बाद में पत्तियों का रंग भूरा और झुलसा हुआ हो जाता है.
  • नाइट्रोजन: नाइट्रोजन की कमी के कारण पुरानी पत्तियां पीली हो जाती हैं. गंभीर कमी की स्थिति में पत्तियां भूरी हो जाती हैं और सूख जाती हैं.
TAGS: