कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि केंद्र में गठबंधन सरकार गलती से बनी है और यह कभी भी गिर सकती है. अब इस पर तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने पलटवार किया है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी को कुल 240 सीटें मिलीं , जो बहुमत के आंकड़े 272 से कम थी. ऐसे में पार्टी को सरकार बनाने के लिए अपने सहयोगियों पर निर्भर रहना पड़ा.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, 'एनडीए सरकार गलती से बनी है. मोदी के पास जनादेश नहीं है. यह अल्पमत की सरकार है और यह सरकार कभी भी गिर सकती है. हम चाहेंगे कि यह चलती रहे. देश के लिए यह अच्छा हो. हमें देश को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की आदत है कि वे किसी भी चीज को चलने नहीं देते. लेकिन हम देश को मजबूत बनाने में सहयोग करेंगे.' उनकी टिप्पणी पर तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि खड़गे सिर्फ कोरी कल्पना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-खरीफ सीजन में धान की MSP 2300 रुपये प्रति क्विंटल तय, बाकी फसलों का चेक करें न्यूनतम समर्थन मूल्य
अन्नामलाई ने कहा, 'शपथ ग्रहण समारोह में लोकतांत्रिक भावना को देखने के बाद अगर खड़गे को लगता है कि सरकार गिर सकती है तो मुझे लगता है कि वह कल्पना की दुनिया में रह रहे हैं.' प्रधानमंत्री मोदी और गठबंधन सरकार पर खड़गे के कटाक्ष पर बिहार में उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की ओर से तुरंत प्रतिक्रिया मिली. जहां जेडीयू ने खड़गे को कांग्रेस की अगुवाई में बनीं गठबंधन सरकारों में कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों के स्कोरकार्ड की याद दिलाई तो वहीं आरजेडी ने उनकी बात पर ही चलना पसंद किया.
बिहार के पूर्व इनफॉर्मेशन और पब्लिक रिलेशन मंत्री और जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने खड़गे की बुद्धि पर सवाल उठाया. साथ ही उन्होंने उनसे पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की कांग्रेस नीत सरकारों के स्कोरकार्ड के बारे में पूछा. सन् 1991 के आम चुनाव में कांग्रेस ने उतनी ही सीटें जीतीं जितनी 2024 में बीजेपी ने जीतीं. जब कोई भी पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर पाई, तो कांग्रेस ने लगभग रिटायर हो चुके नरसिम्हा राव के नेतृत्व में अल्पमत की सरकार बनाई. कांग्रेस पार्टी किसी तरह सरकार बनाने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें-ओडिशा के 40,000 किसानों को 15 दिनों के भीतर मिलेगा PM Kisan का पैसा, सीएम माझी का ऐलान
राव ने चुपचाप छोटी पार्टियों में बंटवारा करवाया और अल्पमत वाली कांग्रेस को दो साल में ही बहुमत वाली पार्टी में बदल दिया. कुमार ने पूछा कि क्या खड़गे कांग्रेस की विरासत से अनजान हैं. इस बीच, जब एनडीए की ओर से जोरदार हमले हो रहे थे, तब आरजेडी अपने सहयोगी के साथ खड़ी रही. आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, 'खड़गे सही कह रहे हैं! जनादेश मोदी सरकार के खिलाफ था. मतदाताओं ने उन्हें स्वीकार नहीं किया. फिर भी वे सत्ता में आए.'
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today